नई दिल्ली
ईपीएस-95 राष्ट्रीय संघर्ष समिति द्वारा कई वर्षों से पेंशन बढ़ोतरी के लिए देशभर में आंदोलन किया जा रहा है, पिछले दिनों जंतर मंतर पर पेंशनरों के अनशन को श्रम मंत्री ने आश्वासन देकर समाप्त कराया था। पेंशन वृद्धि का मुद्दा भाजपा के संकल्प पत्र में शामिल करने के लिए एनएसी के नेता संकल्प समिति के अध्यक्ष राजनाथ सिंह सहित सभी सदस्यों से मिल चुके थे, पेंशनरो को आशा थी की पेंशन का मुद्दा भाजपा अपने संकल्प पत्र में रखकर मोदी गारंटी देगी परंतु संकल्प में पेंशन का कोई उल्लेख न होने से पेंशनरों में निराशा के साथ बहुत रोष व्याप्त है इसका विरोध जताने के लिए समिति के राष्ट्रीय सचिव रमेश बहुगुणा और राजीव भटनागर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा राष्ट्रीय सचिव विनोद तावडे और अनुराग ठाकुर ,शहजाद पूनावाला सहित कई वरिष्ठ नेताओं से मिले। समिति आगामी लोकसभा चुनाव में भी अपनी रणनीति तय करेगी और हर पार्टी को पेंशनरों के साथ किया जा रहे हैं विश्वास घात की याद दिलाएगी।