Arvind Kejriwal: सुनीता केजरीवाल से मिले आप विधायक नरेश बाल्यान, “जेल का जवाब वोट”

0 77

नई दिल्ली 

आप विधायक नरेश बाल्यान ने मंगलवार को सुनीता केजरीवाल से मुलाकात की । इस दौरान उन्होंने दिल्ली में कथित शाराब घोटाले के आरोप में तिहाड़ जेल में बंद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के स्वस्थ्य के बारे में जानकारी ली। अरविंद केजरीवाल जेल से सरकार चला रहे हैं। सुनीता केजरीवाल के माध्यम से जो भी मेसेज अरविंद केजरीवाल जनता के हित में भेज रहे हैं, उसका निर्वहन हम लोग जमीन पर मजबूती से कर रहे हैं। दिल्ली की जनता इस तानाशाह से भीषण संघर्ष करेगी और जेल का जवाब वोट से देगी। बता दें कि दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने मुख्यमंत्री केजरीवाल को 23 अप्रैल तक न्यायिक हिरासत में भेजा दिया है। सोमवार को जेल में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल से मुलाकात करने के बाद पंजाब के सीएम भगवंत मान ने कहा कि हमारी आधे घंटे की मुलाकात थी। हमें दोपहर 12 से 12ः30 बजे तक मिलने का समय दिया गया था। मैं जैसे ही उनसे मिला, यह देखकर दिल को काफी दुख हुआ कि जो सहूलियतें दुर्दांत अपराधियों तक को दी जाती हैं, सीएम अरविंद केजरीवाल को वो सुविधाएं तक नहीं दी जा रही हैं। अरविंद केजरीवाल का क्या कसूर है? उनका कसूर केवल इतना है कि उन्होंने लोगों के लिए अस्पताल, मोहल्ला क्लीनिक और स्कूल बना दिए। सभी के लिए बिजली, पानी मुफ्त कर दिया। आप उनके साथ ऐसा सुलूक कर रहे हैं, जैसे कोई बहुत बड़ा आतंकवादी पकड़ लिया हो।

 

सीएम भगवंत मान ने कहा कि जेल मैनुअल के नियम के अनुसार, जेल में अच्छा आचरण होने पर आरोपी को आमने-सामने मुलाकात की इजाजत दी जा सकती है। जिस समय पी. चिदंबरम जेल में थे और सोनिया गांधी उनसे मिलने आती थीं, तब उन्हें एक कमरे में आमने-सामने बैठाकर मुलाकात करवाई जाती थी। प्रकाश सिंह बादल को भी आमने सामने बैठाकर मिलवाया जाता था। लेकिन आज शीशे के आर-पार से फोन के जरिए ऐसे मुलाकात करवाई गई, जैसे कोई बड़ा अपराधी सामने बैठा हो। इनको पता नहीं क्यों हम से इतनी दुश्मनी है कि हमारे साथ आतंकवादियों की तरह व्यवहार किया जा रहा है। अरविंद केजरीवाल साथ ऐसा सुलूक क्यों किया जा रहा है? विपक्ष के साथ ऐसा व्यवहार उन्हें महंगा पड़ेगा। अरविंद केजरीवाल वो कट्टर ईमानदार व्यक्ति है, जिसने पारदर्शिता की राजनीति शुरु की और बीजेपी की राजनीति खत्म की। उनके साथ ऐसा व्यवहार देखकर आज बहुत दुख हुआ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.