Ram Navami: कनॉट प्लेस स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर में खंडेलवाल ने की भव्य आरती
मंगोलपुरी में 11 कन्याओं के सामुहिक विवाह में किया कन्यादान,सत्य, न्याय एवं सदाचार के प्रतीक राम की शोभा यात्रा में हुए शामिल
नई दिल्ली
चांदनी चौक से भाजपा प्रत्याशी प्रवीन खंडेलवाल ने आज रामनवमी के पावन दिन पर दिल्ली के कनॉट प्लेस स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर में प्रभु श्री राम के जन्म समय पर हुई भव्य आरती में भाग लिया और प्रभु श्री राम का आशीर्वाद लिया। स्वयं हनुमान के परम भक्त खंडेलवाल ने मर्यादा पुरूषोत्तम राम से बीजेपी के जीत की कामना के साथ सही मार्गदर्शन और हर विषम परिस्थितियों में जनता की सेवा में डट कर खड़े रहने की मनोकामना की।उधर पश्चिम विहार में निकाली गई एक शोभा यात्रा में खंडेलवाल ने राम मंदिर की एक पवित्र शिला को अपने सर पर रख कर यात्रा में भाग लिया
इस मौके पर उन्होने कहा कि ” भगवान राम को मर्यादा पुरुषोत्तम कहा जाता है, क्योंकि उन्होंने अपने जीवनकाल में कई कष्ट सहते हुए भी मर्यादित जीवन का सर्वश्रेष्ठ उदाहरण प्रस्तुत किया। उन्होंने विपरीत परिस्थियों में भी अपने आदर्शों को नहीं त्यागा और मर्यादा में रहते हुए जीवन व्यतीत किया। मैंने भी आज भगवान श्री राम का अनुसरण करते हुए अपने जीवन काल मे अपनी मर्यादा का पालन करते हुए जनता की सेवा और उनके सुरक्षित भविष्य के लिए सदैव लड़ते रहने के वचन में खुद को बांध दिया है”।।उन्होंने कहा कि अयोध्या में श्री राम लला के मंदिर की स्थापना के बाद आज देश भर में राम नवमी बेहद उत्साह से मनाई गई और आज ये विश्वास मज़बूत हुआ कि देश में अबकी बार – चार सौ पार नारे के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एक मज़बूत सरकार बन रही है और चाँदनी चौक सीट पर भाजपा रिकॉर्ड वोट से जीत दर्ज करेगी।
इसके पश्चात खंडेलवाल उनके अपने क्षेत्र में रानी बाग और पश्चिम विहार में रामनवमी के उपलक्ष्य में निकाली जा रही कई शोभा यात्रा में शामिल हुए और लोगो की खुशहाली और अपने कर्तव्य पालन का संकल्प लिया। इसी क्रम में खंडेलवाल दिल्ली के मंगोलपुरी इलाके में 11 कन्याओं के सामूहिक विवाह समारोह में शामिल हुए और बेटियों का कन्यादान कर नवदंपति को ढ़ेरो आशीर्वाद दिया, इस बेहद खास मौके पर उन्होंने कहा की “सामूहिक विवाह सिर्फ एक विवाह का आयोजन भर नहीं है, अपितु इसके समाज हित में बड़े दूरगामी सकारात्मक परिणाम हैं। किसी कमजोर, जरूरतमंद या असहाय परिवार की कन्या का विवाह कराने से बढ़कर कोई पुण्य नहीं है। उन्होंने कहा कि सामूहिक विवाह का बढ़ता प्रचलन समाज के भले के लिए काफी महत्वपूर्ण है। इससे समय की बर्बादी, दान-दहेज और फिजूलखर्ची जैसी कुरीतियों से भी समाज को मुक्ति मिल सकती है। देश के प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी महिलाओं के उत्थान के लिए समय समय पर कई योजनाओं का संचालन किया है और इस बार के एजेंडे में महिलाओं को विशेष स्थान दिया गया है, और अब देश की महिलाओं का भविष्य सुरक्षित है ये मोदी की गारेंटी है”.