ED को मिले सबूत, केजरीवाल को जमानत मिलने मुश्किल- भाजपा
जमानत की इतनी छटपटाहट केजरीवाल को कि केजरीवाल अपनी सेहत के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं ताकि मेडिकल आधार पर जमानत मिल सके – वीरेन्द्र सचदेवा
नई दिल्ली
दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने कहा कि जेल में बंद अरविंद केजरीवाल के बारे में जांच एजेंसी ने जो जानकारी न्यायालय को दी है ,वह चौंकाने वाली है। अभी जो जानकारी मिली है उसके अनुसार मुख्य मंत्री अरविंद केजरीवाल का जेल में रहते हुऐ वजन एक किलो बढ़ा है जो कि एक सोची समझी साजिश है ताकि वह मेडिकल आधार पर जेल से बाहर निकल सके। वीरेन्द्र सचदेवा ने कहा कि टाइप 2 डायबिटीज होने के बावजूद अरविंद केजरीवाल जेल में लगातार घर से मिठाई और आम मंगवा रहे हैं। वीरेन्द्र सचदेवा ने कहा है की केजरीवाल को इस बात की जानकारी है कि जो सबूत जांच एजेंसियों के हाथ लगे हैं वह केजरीवाल खिलाफ है इसलिए उन्हें साधारण तरीके से जमानत मिलना मुश्किल है और इसलिए वह जान बूझकर अपना ब्लड शुगर लेवल बढ़ा रहे हैं।दिल्ली भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि जमानत की छटपटापट में अरविंद केजरीवाल का दोहरा चरित्र भी सामने आया है। एक तरफ राम राज्य नाम की वेबसाइट लॉन्च की जाती है और आम आदमी पार्टी के नेता खुद को भगवान श्री राम और श्री हनुमान भक्त बता रहे हैं जबकि दूसरी तरफ जेल के अंदर नवरात्रि के समय में अंडो का सेवन अरविंद केजरीवाल कर रहे हैं।