नई दिल्ली
दिल्ली के बॉर्डर गाजीपुर में कूड़े के पहाड़ पर देर रात अचानक आग लग गई। कुछ ही देर आग की लपटे कूड़े के पहाड़ के एक बड़े हिस्से तक पहुंच गई। लेकिन , आग पर काबू पा लिया गया है वहीं इस मामले को पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है। पूर्वी दिल्ली के गाजीपुर लैंडफिल साइट पर आग लगने के बाद पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। पुलिस के अनुसार गाज़ीपुर पुलिस थाने में धारा 336 (दूसरों के जीवन या व्यक्तिगत सुरक्षा को खतरे में डालना) और 278 (माहौल को स्वास्थ्य के लिए हानिकारक बनाना) के तहत मामला दर्ज किया गया है। मामले की जांच शुरू कर दी गई है। इस दौरान दिल्ली फायर सर्विस के अनुसार कचरे के विशाल पहाड़ से उत्पन्न गैसों के कारण रविवार शाम लैंडफिल साइट पर बड़ी आग लग गई। हालांकि आग को करीब 18 घंटे बाद सोमवार सुबह काबू पा लिया गया। स्थानीय लोगों का कहना है कि यह धुआं कोई आम धुआं नहीं है, यह बहुत जहरीला है। लोग जलन के कारण अपनी आंखें भी ठीक से नहीं खोल पा रहे हैं और उनको सांस लेने में कठिनाई हो रही है। कई लोगों ने तो यह भी दावा किया कि वह सोमवार को अपने बच्चों को स्कूल भी नहीं भेज पाए हैं।
गाजीपुर बॉर्डर के पास के इलाके में रह रहे लोगों ने बताया कि आग के धुएं से हमें सांस लेने में दिक्कत हो रही है। प्रदूषण के कारण हम बात नहीं कर पा रहे हैं। आग बीते दिन की सुबह से ही जारी है। प्रशासन ने कुछ नहीं किया है। हम चाहते हैं कि सरकार इस मुद्दे का समाधान करे।कूड़े के पहाड़ में लगी आग पर एक स्थानीय निवासी ने कहा कि हम 1990 के दशक से इस समस्या का सामना कर रहे हैं। हम मधुमेह, बीपी, थायराइड और आंखों में जलन से जूझ रहे हैं। छोटे बच्चे भी इससे पीड़ित हैं। दिल्ली और केंद्र सरकार इस समस्या को सुलझाए। इस दौरान उन्होंने यह भी कहा कि इससे पहले भी कई घटना हो चुकी है लेकिन सरकार की तरफ से कोई कार्रवाई नही की गई।