FAKE JOB RACKET BUSTED : शातिर महिला निकली मुख्य आरोपी 

पंजाब में नौकरी दिलवाने के नाम पर देती थी झांसा 

0 57

नई दिल्ली

पंजाब में नौकरी दिलाने के नाम पर लोगों के साथ फर्जीवाड़ा कर रही महिला को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार किया है। महिला का कनेक्शन राजस्थान, उत्तर प्रदेश, हरियाणा और तमिलनाडु से मिला है। मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस ने पंजाब में फर्जी नौकरी लगाने वाले रैकेट का पर्दाफाश किया। दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा के द्वारा इस मामले में एक महिला आरोपी को किया गिरफ्तार गया है। गिरफ्तार लेडी अपराधी राजस्थान के हनुमानगढ़ इलाके की रहने वाली है। पंजाब के चंडीगढ़ स्थित जीरकपुर इलाके से फर्जी जॉब रैकेट का कनेक्शन जुड़ा हुआ है। पीड़ितो को आरोपी कनाडा में अच्छी नौकरी लगवाने का फर्जी आश्वासन दिया जाता था। कनाडा में नौकरी लगवाने के नाम पर लाखों रुपये प्रत्येक पीड़ित लोगों से लिए जाने की बात सामने आई है।

दिल्ली पुलिस की EOW के DCP विक्रम पोरवाल के मुताबिक आरोपियों ने कई राज्यों में कई दर्जन लोगों के साथ फर्जीवाड़ा किया था। इसमें दिल्ली, उत्तर प्रदेश, राजस्थान ,पंजाब , हरियाणा ,तमिलनाडु में कई दर्जन लोगों को ठगने का आरोप है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.