Kanhaiya Kumar के खिलाफ स्थानीय कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन
उत्तरी पूर्वी दिल्ली से स्थानीय कार्यकर्ता को टिकट दिए जाने की मांग
नई दिल्ली
दिल्ली की मौजपुर मेट्रो स्टेशन के पास कन्हैया कुमार के नामांकन के खिलाफ रविवार को स्थानीय कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि किसी स्थानीय कार्यकर्ताओं को टिकट देना चाहिए क्योंकि वो ही हमारी समस्या का समाधान भविष्य में कर सकेगा। किसी बाहरी को कैंडिडेट नहीं बनाया जाना चाहिए। कन्हैया के चुनावी कार्यालय पर लगे पोस्टर में सिर्फ राहुल गांधी और केजरीवाल की तस्वीर लगी है. इसके अलावा किसी भी नेता की तस्वीरें नहीं नजर आई. इस बात को लेकर भी पार्टी में कलह मची हुई है. बता दे कि कांग्रेस की ओर से उत्तरी पूर्वी दिल्ली से कन्हैया कुमार, चांदनी चौक से जय प्रकाश अग्रवाल, उत्तर पश्चिमी दिल्ली से उदित राज को आगामी लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवार बनाया गया है