रक्षामंत्री राजनाथ सिंह का नामांकन से पहले उत्तराखंड के पारंपरिक परिधानों से स्वागत होगा
महापौर सुषमा खर्कवाल के आवास पर पर्वतीय समाज के सभी सामाजिक संगठनों के प्रमुख पदाधिकारियों ने की तैयारी बैठक
लखनऊ, रिपोर्टर।
रक्षामंत्री एवं लखनऊ सीट से सांसद प्रत्याशी राजनाथ सिंह के नामांकन कार्यक्रम को भव्य बनाने के लिए तैयारी शुरू हो गई है। महापौर सुषमा खर्कवाल की अध्यक्षता में रविवार को उनके आवास पर पर्वतीय समाज के सभी सामाजिक संगठनों के प्रमुख पदाधिकारियों ने तैयारी बैठक की।
बैठक में मुख्य अतिथि भाजपा के वरिष्ठ नेता नीरज सिंह ने सभी लोगों से नामांकन में सहभागिता की अपील की। हजरतगंज के झलकारी बाई अस्पताल के पास उत्तराखंड के पारंपरिक परिधानों में पर्वतीय समाज के लोगों के द्वारा रक्षामंत्री का भव्य स्वागत अभिनंदन करने का कार्यक्रम तय किया गया।
इस अवसर पर पर्वतीय महापरिषद के अध्यक्ष गणेश चंद्र जोशी, भाजपा महिला मोर्चा महानगर अध्यक्ष सीता नेगी, संरक्षक टी. एस. मनराल, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य चेतन बिष्ट, पार्षद उमेश सनवाल, भवान सिंह रावत, महेंद्र सिंह रावत, कैलाश उपाध्याय, केएन पांडेय, गंगा भट्ट, चित्रा कांडपाल, तारा बिष्ट , राजेंद्र सिंह रावत सहित अन्य मौजूद रहें।