आजमगढ़: बेसहारा पशुओं कि प्यास बुझाने के लिए विहिप गौरक्षा विभाग ने लगवाए जलपात्र

आगे भी जिले भर के प्रमुख स्थानों पर लगेंगे जलपात्र

0 100
आजमगढ़, उपेन्द्र कुमार पांडेय।
बढ़ती गर्मी में गौवंश एवं अन्य पशु- पक्षियों को हो रही समस्याओं को ध्यान में रखते हुए विहिप गोरक्षा विभाग द्वारा आज़मगढ़ में सैकड़ों स्थानों पर जलपात्र लगवाने का संकल्प लिया गया है। इसी क्रम में रविवार को आरएसएस कार्यालय पर जलपात्र लगवाकर अभियान का शुभारंभ विभाग प्रचारक सत्येंद्र द्वारा किया गया।
गोरक्षा के नगर अध्यक्ष अरविन्द मोदनवाल ने बताया कि भीषण गर्मी एवं चिलचिलाती धुप में बेसहारा गौवंश, बंदर एवं अन्य पशु पक्षियों को पीने का पानी नहीं मिल पाता है जिसको देखते हुए नगर में विभिन्न स्थानों पर पशुओं के लिए जलपात्र लगवाए जाते हैँ और प्रत्येक जलपात्र कि देखरेख एवं रोजाना पानी भरने हेतु स्थानीय कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी दी जाती है ताकि पात्र सुरक्षित रहे और उसकी उपयोगिता बनी रहे।
गोरक्षा के विभाग संयोजक कुंवर गजेंद्र सिंह ने कहा कि प्रान्त गोरक्षा प्रमुख सतीश राय जी के निर्देशानुसार रविवार को आरएसएस कार्यालय, कालिका होटल के सामने, कलेक्ट्रेट चौराहे पर, डीएवी कॉलेज के सामने, दलालघाट तिराहे पर, पॉलिटेक्निक चौराहे एवं पुरानी कोतवाली जालपा माता के मंदिर के पास जलपात्र लगवाए गए हैँ और आगे भी जिले भर के प्रमुख स्थानों पर अनवरत ऐसे जलपात्र लगवाने का कार्य करते रहेंगे।
प्रान्त संयोजक गौरव रघुवंशी ने आग्रह किया कि हम सभी को बेज़ुबान पशु पक्षियों के लिए आगे आकर अपने घर पर पशु पक्षियों के लिए भी दाना पानी कि समुचित व्यवस्था करनी चाहिए।
इस अवसर पर जिला संयोजक विहिप गोरक्षा उत्कर्ष, नगर संयोजक हिमांशु राज, जिला विद्यार्थी सम्पर्क प्रमुख बजरंगदल अंकुर गुप्ता, सीताराम सभासद मिथुन निषाद सनी, कटरा सभासद विशाल श्रीवास्तव, राघवेंद्र मिश्रा लड्डू, गौतम बरनवाल, हर्ष गुप्ता, विपिन यादव, अनिल सेठ साधु, अभिषेक सेठ मुन्ना, बबलू गुप्ता, नवीन चौधरी, अतुल वर्मा, आशीष यादव छात्रनेता समेत अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
Leave A Reply

Your email address will not be published.