BJP आरक्षण विरोधी, जीत गए तो कर देंगे खत्म : संजय सिंह

भाजपा संविधान को खत्म कर दलितों, पिछड़ों, आदिवासियों का आरक्षण और देश के अंदर चुनाव खत्म कर देगी

0 52

नई दिल्ली
आम आदमी पार्टी ने बुधवार को आरक्षण के मुद्दे पर देश के लोगों को भाजपा और आरएसएस से सावधान रहने की अपील की।
आप से राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने देशवासियों को सचेत करते हुए कहा कि आरएसएस और भाजपा वाले हमेशा आरक्षण विरोधी रहे हैं। अगर गलती से भी ये लोग 2024 का लोकसभा चुनाव जीत गए तो फिर आरक्षण खत्म कर देंगे। भाजपा बाबा साहब का संविधान खत्म कर दलितों, पिछड़ों और आदिवासियों का आरक्षण और देश के अंदर चुनाव खत्म कर देगी। भाजपा-आरएसएस के विचारों को फैलाने वाला मुख्य व्यक्ति अमित मालवीय खुलेआम कह रहा है कि आरक्षण खत्म होना चाहिए। भाजपा ने अब तक कई राज्यों में सरकारें गिराकर अपनी सरकार बना ली। चंडीगढ़ मेयर चुनाव में वोटों की बेइमानी की और दिल्ली में मेयर का चुनाव नहीं होने दिया। अब मोदी जी और अमित शाह चाहे जितनी सफाई दे लें, लेकिन बात उनके हाथ से निकल चुकी है।
अमित मालवीय जो बीजेपी और आरएसएस के विचारों को फैलाने वाला प्रमुख व्यक्ति है। वो यह कहता है कि आरक्षण ने हमें फेल किया है। जो व्यक्ति बीजेपी और मोदी के विचारों को फैलाता है, वो कह रहा है कि आरक्षण ने हमें फेल किया है। वो कह रहा है कि पिछड़ा वर्ग का जो व्यक्ति 50 हजार रुपए हर महीने काम रहा है, उसे आरक्षण की जरूरत नहीं है। वो महिला आरक्षण के खिलाफ बोल रहा है, वो हर तरह के आरक्षण खत्म करने की बात कर रहा है। यही बीजेपी और आरएसएस की विचारधारा है। इसलिए मैं फिर दोहरा रहा हूं कि अमित शाह और मोदी जी चाहे जितनी सफाई दें, अब बात उनके हाथ से निकल चुकी है।
संजय सिंह ने अमित मालवीय का ट्वीट साझा करते हुए कहा कि मोदी, अमित शाह, भाजपा और आरएसएस की चोरी पकड़ी गई। ये अमित मालवीय वही कहता है जो भाजपा कहती है। ये खुलेआम कह रहा है कि आरक्षण खत्म होना चाहिए। देश के लोगों सावधान हो जाओ, भाजपा आरक्षण खत्म करेगी। संजय सिंह ने एक अन्य ट्वीट में कहा है कि ये भाजपा और मोदी के विचारों को जन-जन तक पहुचंाने वाले प्रमुख व्यक्ति अमित मालवीय हैं, जो कह रहे हैं आरक्षण खत्म होना चाहिए। याद रखना, मैं बार-बार सचेत कर रहा हूं, भाजपा आरक्षण खत्म करेगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.