DELHI SCHOOL BOMB : LG ने दिए पुलिस आयुक्त को जांच के आदेश

अभिभावकों से की अपील, डरे नहीं

0 155

नई दिल्ली
दिल्ली-एनसीआर के कुछ स्कूलों में आए बम की कॉल के बाद डर का माहौल बन गया है। इसे देखते हुए दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने पुलिस आयुक्त को निर्देश दिए हैं।
एलजी ने कहा कि मैंने पुलिस आयुक्त से बात की और दिल्ली-एनसीआर के स्कूलों में बम की धमकियों के बारे में विस्तृत रिपोर्ट मांगी। दिल्ली पुलिस को स्कूल परिसर में गहन तलाशी लेने, दोषियों की पहचान करने और यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया कि कोई चूक न हो।
साथ ही अभिभावकों से अनुरोध करता हूं कि वे घबराएं नहीं और स्कूलों तथा बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित करने में प्रशासन के साथ सहयोग करें। उपद्रवियों और दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।

Leave A Reply