राहुल गांधी के नामांकन से भाजपा में बौखलाहट- अजय राय

भाजपा ने अपनी हार स्वीकार कर ली

0 129

लखनऊ, रिपोर्टर।
उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने कहा है कि राहुल गांधी के रायबरेली से नामांकन के बाद भाजपा और उनके नेताओं में बौखलाहट देखने को मिल रही है, जिससे यह बात साफ है कि बीजेपी ने अपनी हार स्वीकार कर ली है। उन्होंने कहा कि रायबरेली और अमेठी से उठने वाली आवाज़ देश की आवाज़ बनेगी। जिस तरह राहुल गांधी पूरे देश भर में लोकतंत्र और संविधान बचाने की लड़ाई लड़ रहे हैं, वह लड़ाई उत्तर प्रदेश के जन-जन के दिलों में है।
अजय राय ने राहुल गांधी के उत्तर प्रदेश से चुनाव लडऩे पर खुशी जाहिर की। कहा कि उनके चुनाव लडऩे के कारण जहां प्रदेश के कार्यकर्ताओं में नई ऊर्जा तथा जोश का संचार हुआ है वहीं जनता में भी भारी उत्साह देखने को मिला है। पूरे देश भर में जो बदलाव की लहर चल रही है, आज के फैसले के बाद बदलाव की लहर की रफ्तार में और तेज़ी देखने को मिलेगी।
मीडिया विभाग चेयरमैन डॉ. सी.पी. राय ने कहा कि राहुल गांधी उत्तर प्रदेश में अपने परिवार की परंपरा और विरासत को संभालने जा रहे हैं। वही गांधी परिवार और कांग्रेस पार्टी के लिए वर्षों से पूरी ईमानदारी तथा निष्ठा से काम कर रहे किशोरी लाल शर्मा अमेठी से भाजपा प्रत्याशी स्मृति ईरानी का घमंड चूर-चूर करने का काम करेंगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.