Delhi Excise Policy Case: कोर्ट ने विनोद चौहान को 3 दिन के लिए ईडी की हिरासत में भेजा,
ईडी ने 3 मई को गोवा से विनोद चौहान को गिरफ्तार किया
नई दिल्ली
दिल्ली में हुए कथित शाराब घोटाले का आरोप में राउज एवेन्यू कोर्ट ने आरोपी विनोद चौहान को तीन दिन की ईडी रिमांड पर भेज दिया है। ईडी ने आबकारी नीति मामले में एजेंसी द्वारा गिरफ्तार किए गए 18वें व्यक्ति विनोद चौहान की 4 दिन की हिरासत मांगी थी। बता दें कि चौहान को 3 मई को गोवा से गिरफ्तार किया गया था।
ईडी ने आरोप लगाया कि विनोद चौहान को पता था कि ये पैसा दिल्ली शराब घोटाले से अपराध की आय है. ED ने कहा, विनोद चौहान ने गोवा चुनावों के लिए हवाला के माध्यम से यह पैसा पहुंचाया था. ED की दलीलों को सुनने के बाद अदालत ने विनोद चौहान को 7 मई तक ED हिरासत में भेज दिया है. बता दें कि शराब घोटाले के मामले में इससे पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, उनकी पार्टी के सहयोगी और पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, भारत राष्ट्र समिति की नेता और तेलंगाना के पूर्व मुख्यमंत्री के.चंद्रशेखर राव की बेटी के. कविता, और कई शराब व्यवसायियों और अन्य को संघीय एजेंसी द्वारा गिरफ्तार किया गया है.