लखनऊ, रिपोर्टर।
लोकसभा चुनाव में शत प्रतिशत मतदान के लिए उप्र भारत स्काउट और गाइड की तरफ से मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई। जिसे मुख्य विकास अधिकारी अजय जैन ने लालबाग स्थित क्वींस इण्टर कालेज से हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। इसमें विभिन्न स्कूलों के करीब 1500 स्काउट, गाइड, स्काउटर, गाइडर शामिल रहे। यह रैली नावेल्टी चौराहा, मेफेयर चौराहा, होते हुए अटल चौक (हजरतगज), जीपीओ पार्क गांधी प्रतिमा पर समाप्त हुई।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि सीडीओ अजय जैन ने स्काउट्स व गाइड्स से अपने अपने माता- पिता व आस- पास के सभी लोगों से 20 मईं को मतदान कराने के लिए लगातार आग्रह करते रहने को कहा। उन्होने यह भी कहा कि यदि आपके पास वोटर आईडी कार्ड नहीं है, तो आप किसी भी वैध आईडी से मतदान कर सकते हैं।
जिला विद्यालय निरीक्षक राकेश कुमार ने रैली में मौजूद मुख्य अतिथि सीडीओ का स्वागत करते हुए सभी से शत प्रतिशत मतदान करने का आग्रह किया।
जिला संस्था के संरक्षक डॉ. आर.पी. मिश्र ने स्काउट्स व गाइड्स द्वारा बनाई गई वोट की आकृति की प्रशंसा की तथा रैली में शामिल हनुमान प्रसाद रस्तोगी गल्र्स, गोमती नगर के माडर्न एकेडमी पब्लिक, राजाजीपुरम स्थित लखनऊ पब्लिक कॉलेज की बैंड टीमों को धन्यवाद दिया तथा संस्था के पदाधिकारियों को कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए बधाई भी दी।
जिला सचिव अनिल शर्मा ने बताया कि इस अवसर पर जिला संस्था के संरक्षक डॉ. आर.पी. मिश्र व जिला मुख्यायुक्त डॉ. जे.पी. मिश्र के अतिरिक्त विशिष्ट अतिथि जिला विद्यालय निरीक्षक राकेश कुमार, सह. डीआईओएस जय शंकर श्रीवास्तव व पायनियर माण्टेसरी इण्टर कालेज प्रधानाचार्या मनीषा द्विवेद्वी एवं संस्था की उपाध्यक्षा शर्मिला सिंह, क्वींस कॉलेज के प्रधानाचार्य मनोज कुमार, ए.एस.ओ.सी. लखनऊ मण्डल पूनम संन्धू, सयंक्त सचिव डॉ. मीता श्रीवास्तव, डी.ओ.सी. (गाइड) मधु पाण्डेय, डी.टी.सी. गाइड रीता मौर्या व जिला संस्था के सभी पदाधिकारी व विभिन्न विद्यालयों के प्रधानाचार्यों के साथ रोवर/रेंजर मौजूद रहे।