Delhi Lok Shabha Elections: दिल्ली के सातों सीटों पर हिंदू महासभा ने दिया बीजेपी को सम्पूर्ण समर्थन

0 89

नई दिल्ली

दिल्ली में आगामी लोकसभा चुनाव के लेकर अखिल भारत हिंदू महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी चक्रपाणि महाराज ने सलमान खुर्शीद की बेटी द्वारा मुसलमान को वोट जिहाद करने की घोषणा की निंदा करते हुए कहा कि कांग्रेस की देश विरोधी मानसिकता सामने आ रही है जिसका कन्हैया कुमार ने देश के खिलाफ नारे लगाए उसको दिल्ली से टिकट दे रही है यही जीत करके जिंदा के नक्शे कदम पर चल कर देश को बांटने का काम करेंगे, कन्हैया कुमार को टिकट देना या सलमान खुर्शीद की बेटी का बयान यह देश विभाजन के जिम्मेदार जिनावादी मानसिकता है जिसको देश किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेगा,

इसके साथ ही अखिल भारत हिंदू महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने स्वामी चक्रपाणि महाराज ने दिल्ली में खड़े किए हिंदू महासभा के सभी सातों सीटों से प्रत्याशी वापस लेते हुए बीजेपी के समर्थन में वोट देने की घोषणा की ताकि इस देश विभाजन की विचारधाराओं को विराम लगाया जा सके स्वामी चक्रपाणि महाराज ने कहा कि एक तरफ कट्टरपंथी जिहादी वोट के माध्यम से वोट जिहाद करके कट्टरपंथी विचारधारा को जीतना चाहते हैं तो हिंदू और देश के लोगों को भी यह समझना होगा कि यह 2024 का चुनाव सीट चुनाव नहीं बल्कि धर्म युद्ध है सभी को एकजुट होकर बीजेपी को जिताना होगा स्वामी जी ने आगे कहा की केंद्र की मोदी सरकार से हमारे भी कई वैचारिक मतभेद है हम सुप्रीम कोर्ट में श्रीराम मंदिर में मुख्य पक्षकार थे लेकिन राम मंदिर ट्रस्ट में रखना तो दूर की बात राम मंदिर का निमंत्रण भी हमे और किसी पक्षकार को भी नहीं दिया, अभी तक गौ रक्षा केंद्रीय भी नहीं बनाया, लेकिन उसके बावजूद भी जब बात देश और हिंदुत्व की आती है तो हमें बात समझना होगा की एक जुटता का परिचय देना होगा, अन्यथा जिहादी मानसिकता के लोग देश को तोड़ने से बाज नहीं आएंगे इनके पीछे इंडिया गठबंधन पूरी तरह विपक्ष जो कभी सनातन धर्म के खिलाफ बोलता है कभी हिंदू सनातन को मिटाने की बात करता है यह देश का हित कैसे कर सकते हैं, ज्ञात होगी दिल्ली के सातों सीटों पर हिंद महासभा के बहुत ही मजबूत सशक्त प्रत्याशी थे चांदनी चौक लोकसभा सीट से श्री जय गोविंद पांडे जी थे, उत्तर पूर्वी संसदीय सीट से आचार्य मयूर जी थे, पूर्वी दिल्ली से श्री कुलदीप श्रीवास्तव थे नई दिल्ली से ब्रह्म ऋषि गौरीशंकराचार्य जी थे, उत्तर पश्चिम संसदीय लोकसभा से दिनेश कुमार जी थेस्वामी चक्रपाणि जी महाराज ने सभी प्रत्याशियों और हिंदू महासभा के , पश्चिम संसदीय सीट से साध्वी विश्व रूप जी थी, दक्षिणी संसदीय सीट से श्री विवेक जोशी जी थे, लेकिन सभी प्रत्याशियों से वार्ता कर उन्हें राष्ट्रीय हित में वापस ले लिया गया है तथा राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी चक्रपाणि जी महाराज ने दिल्ली के सभी कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारीयो को निर्देश दिया है कि सभी बीजेपी के समर्थन में प्रचार प्रसार कर भारी बहुमत से जीत दिलाए, उक्त जानकारी राष्ट्रीय प्रेस प्रवक्ता रजत शर्मा ने दिया

Leave A Reply

Your email address will not be published.