नई दिल्ली
दिल्ली में हुए कथित शराब घोटाले के आरोप में जेल बंद पूर्व मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की मंगलवार को एक फिर से कोर्ट से झटका लगा है। विशेष अदालत ने मनीष सिसोदिया की न्यायिक हिरासत 15 मई तक बढ़ा दी है। बता दें कि इससे पहले बीती तीन मई को उच्च न्यायालय ने दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की ओर से आबकारी नीति मामले में जमानत की मांग को लेकर दायर याचिकाओं पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) और केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है।न्यायमूर्ति स्वर्णकांता शर्मा ने मामले की सुनवाई आठ मई तय की है। अदालत ने सिसोदिया को सप्ताह में एक बार हिरासत में पत्नी से मिलने की इजाजत भी दे दी। दरअसल, ईडी ने कहा कि उसे पत्नी से मिलने के लिए हिरासत में पैरोल की मांग करने वाली सिसोदिया की याचिका पर कोई आपत्ति नहीं है। शराब घोटाले के आरोप में वर्तमान में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सहित आम आदमी पार्टी के कई नेता इस समय जेल है ।