Delhi Protest: फारूक अब्दुल्ला के खिलाफ यूनाइटेड हिंदू फ्रंट ने किया प्रदर्शन, धारा 370 को लेकर मचा बवाल
नई दिल्ली
राजधानी दिल्ली के मौजपुर इलाके में नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुला के धारा 370 वाले बयान पर यूनाइटेड हिंदू फ्रंट ने बुधवार को प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारी दिल्ली के इलाकों से हाथों में बैनर लेकर पहुंचे। इस दौरान संगठन अंतरराष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष जय भगवान गोयल ने कहा कि कश्मीर में जब से धारा 370 हटाई गई तब से वहां पर शिक्षा, स्वास्थ्य, व्यापार में वृद्धि देखने को मिली हैं। उन्होंने कहा कि पिछले कुछ सालों में पर्यटकों की संख्या बढ़कर 2 करोड़ हो गई हैं।
वहीं दूसरी ओर अध्यक्ष फारूक अब्दुला ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के बयान पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच मुद्दों को सुलझाने का एकमात्र तरीका बातचीत है। क्योंकि किसी भी टकराव के जम्मू-कश्मीर के लोगों के लिए गंभीर परिणाम होंगे। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) को वापस लेने संबंधी हालिया बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए अब्दुल्ला ने रविवार को कहा कि उन्हें ऐसा करने से कोई नहीं रोक रहा। पूर्व मुख्यमंत्री ने यहां कहा कि रक्षा मंत्री को ऐसा करने दीजिए। उन्हें कौन रोक रहा है? वैसे भी वे हमसे नहीं पूछेंगे। लेकिन उन्हें यह भी याद रखना चाहिए कि उन्होंने (पाकिस्तान) चूड़ियां नहीं पहन रखी हैं, उनके पास परमाणु बम भी है। अफसोस की बात यह है कि परमाणु बम हम पर गिरेगा। बता दें कि दरअसल एक इंटरव्यू में देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि भारत पीओके पर अपना दावा कभी नहीं छोड़ेगा लेकिन उसे बलपूर्वक इस पर कब्जा नहीं करना पड़ेगा। क्योंकि कश्मीर में विकास को देखने के बाद वहां के लोग खुद ही भारत का हिस्सा बनना चाहेंगे। अब्दुल्ला ने चीन के साथ वार्ता करने लेकिन पाकिस्तान के साथ बातचीत न करने की केंद्र की नीति पर सवाल उठाया।