नई दिल्ली
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को शुक्रवार को जमानत के बाद आज कई इलाकों में लोकसभा चुनाव के लिए प्रचार-प्रसार करेंगे। इससे पहले मुख्यमंत्री केजरीवाल कनॉट प्लेस स्थित हनुमान मंदिर पहुंचकर दर्शन करेंगे, इसके बाद 1 बजे आम आदमी पार्टी कार्यालय पहुंचकर प्रेसवार्ता करेंगे। इस दौरान तकरीब दोपहर 4 बजे दक्षिण दिल्ली व पूर्वी दिल्ली शाम 6 बजे लोकसभा प्रत्याशी के साथ आगामी लोकसभा चुनाव के लिए प्रचार-प्रसार करेंगे । इस दौरान आम तकरीब हजारों की संख्या में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे।
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की रिहाई पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने बताया कि लोकसभा चुनाव में इसका असर देखने को मिलगा। अब कार्यकर्ताओं में चुनाव के लिए प्रचार करने में भी जोश दिखाई देगा। बात दें कि दिल्ली में छठें चरण में लोकसभा चुनाव है जिसकी तैयारी सभी पार्टी जोरों शोरो से लगी हैं।
मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल का आज का कार्यक्रम
11 am – हनुमान मंदिर, कनॉट प्लेस
1 pm – प्रेस कांफ्रेंस, पार्टी ऑफिस
4 pm – रोड शो – दक्षिण दिल्ली – महरौली
6 pm – रोड शो – पूर्वी दिल्ली – कृष्णा नगर