स्वाति मालीवाल के साथ सीएम आवास पर हुए दुर्व्यवहार का समाचार दिल्ली की महिलाओं की सुरक्षा पर प्रश्नचिन्ह है –भाजपा

यह केजरीवाल की एक रिवायत बन गई है कि जब भी उनकी पार्टी की महिला विरोधी गतिविधियां मीडिया मे आती है तो वह मौन धारण कर लेते हैं – बांसुरी स्वराज

0 87

नई दिल्ली,

दिल्ली भाजपा महामंत्री कमलजीत सहरावत एवं मंत्री बांसुरी स्वराज ने आज एक संयुक्त संवाददाता सम्मलेन कर स्वाति मालीवाल के साथ दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के सहयोगी द्वारा किए गए दुर्व्यवहार की कड़ी निंदा की और कहा कि जब आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद एवं पूर्व में दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्षा सी.एम. आवास में सुरक्षित नहीं है तो फिर दिल्ली की महिलाएं कैसे सुरक्षित हो सकती है।

मीडिया प्रमुख  प्रवीण शंकर कपूर द्वारा संचालित प्रेसवार्ता में प्रदेश मंत्री  हरीश खुराना एवं मीडिया रिलेशन प्रमुख विक्रम मित्तल उपस्थित थे। प्रवीण शंकर कपूर ने कहा कि पिछले सात से आठ सालों में स्वाति मालीवाल कहती रही कि महिलाओं को विसल ब्लोअर बनना चाहिए और आज उन्होंने अपनी घटना की शिकायत की पुलिस काल की पर फिर चुप हैं। दिल्ली की नागरिकों की ओर से अपिल है कि इस घटना को आगे बढाते हुए पुलिस को बयान दीजिए ताकि दिल्ली की लाखों महिलाओं को हिम्मत मिले।

कमलजीत सहरावत ने कहा कि सुश्री स्वाति मालीवाल जब महिला आयोग की अध्यक्षा रहते हुए इस बात का दावा करती रही कि वह दिल्ली में महिलाओं को सुरक्षित रखने का लगातार काम कर रही हैं, जब वह महिला सी.एम. कार्यालय गाड़ी से जाती हैं पर घबराई हुई स्थिती में पैदल बाहर निकलती है तो यह काफी शर्मनाक है।

उन्होंने कहा कि उन्होंने पीसीआर में कॉल किया और अभी वह ट्रेसेबल नहीं है, इससे समझा जा सकता है कि उनके ऊपर कितना दवाब है।

कमलजीत सहरावत ने कहा कि जो सी.एम. केजरीवाल दिल्ली की महिलाओं की सुरक्षा की बात करते था, आज उनके घर के अंदर ही महिला के साथ बदतमिजी शर्मनाक है।

उन्होंने कहा कि इस तरह के विषय इससे पहले भी हो चुके हैं और एक महिला होने के नाते मैं इस घटना की कड़ी निंदा करती हूं और दिल्ली पुलिस से गुजारिश है कि इस घटना की जांच जल्द कर इसका खुलास करे। बांसुरी स्वराज ने कहा कि एक महिला पर हाथ उठाना और उनके साथ दुर्व्यवहार करना काफी शर्मसार करने की बात है और यह दुर्व्यवहार है कि अधिकारिक कार्यालय में इस तरह की घटना का होना बेहद ही दुखद है।

उन्होंने कहा कि राजनीतिक विचारधारा को दरकिनार करते हुए भारतीय जनता पार्टी और खासकर पार्टी की महिला कार्यकर्ता होने के कारण केजरीवाल से इस बारे में हम स्पष्टिकरण मांगते हैं। बांसुरी स्वराज ने कहा कि सुश्री स्वाति मालीवाल को डी. सी.डब्ल्यू. का अध्यक्ष बनाया गया और जिन्हें जिम्मेदारी दी गई थी कि महिलाओ के साथ हो रहे दुर्व्यवहार के लिए आवाज उठाने की आज उसी के साथ ऐसी घटना को अंजाम दिया गया।

उन्होंने कहा कि यह पहली बार नहीं है जब इस तरह की घटना सामने आई है इससे पहले भी दिल्ली की चीफ सेक्रेटरी के साथ मारपीट की घटना सामने आ चुकी है। यह केजरीवाल की एक रिवायत बन गई है कि जब भी उनकी पार्टी की महिला विरोधी गतिविधियां मीडिया मे आती है तो वह मौन धारण कर लेते हैं। स्वराज ने कहा की भाजपा इस घटना को दबाये जाने के प्रयास की निंदा करती है और मुख्य मंत्री अरविंद केजरीवाल से मांग करती है की वह स्पष्टीकरण दें।

Leave A Reply

Your email address will not be published.