नई दिल्ली
दिल्ली कैपिटल्स बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच आईपीएल 2024 में मैच नंबर 64 दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में मंगलवार 14 मई को खेला जाएगा. शुरुआती कुछ मुकाबले में दिल्ली का प्रदर्शन बेहद ही खराब रहा. लेकिन बाद में दिल्ली ने अच्छी वापसी की.
टीम ने अब तक खेले गए 13 मैच में 6 मुकाबले अपने नाम किए है, जबकि 7 मुकाबले में टीम को हार का सामना करना पड़ा है. लीग स्टेज का आखिरी मुकाबला दिल्ली लखनऊ के खिलाफ खेलने वाली है. ऐसे में दिल्ली इस मुकाबले को बड़े अंतर से जीतना चाहेगी. दिल्ली की टीम की प्लेइंग इलेवन कुछ इस प्रकार हो सकती है.
दिल्ली ने पिछला मुकाबला आरसीबी के खिलाफ खेला था. इस मैच में ज़ैक फ्रेज़र और डेविड वॉर्नर ने पारी की शुरुआत की थी. हालांकि वॉर्नर ने इस मैच में खासा प्रदर्शन नहीं किया और 2 गेंद में 1 रन बनाकर आउट हुए.
ऐसे में उनका पत्ता लखनऊ के खिलाफ साफ हो सकता है. ज़ैक फ्रेज़र और अभिषेक पोरेल पारी की शुरुआत कर सकते हैं. ज़ैक फ्रेज़र ने अब तक खेले गए 8 मुकाबले में 41.25 की औसत के साथ 330 रन बनाए हैं, जबकि पोरेल 13 मैच में 269 रन बना चुके