आजमगढ़: सड़क नहीं बनने से आक्रोशित ग्रामीणों का प्रदर्शन, चुनाव से पहले ‘रोड नहीं, तो वोट नहीं’ के साथ नारेबाजी

आजादी के 77 वर्ष बाद भी मुख्य मार्ग से गांव को जोड़ने वाली सड़क आज भी जर्जर खड़ंजे की ही बनी हुई है

0 343

उपेन्द्र कुमार पांडेय।
आजमगढ़। बुढ़नपुर तहसील के धनेज दुबे गांव के ग्रामीणों ने मतदान के पहले ‘रोड नहीं तो वोट नहीं’ के साथ नारेबाजी करते हुए विरोध जताया है। आजादी के 77 वर्ष बाद भी मुख्य मार्ग से गांव को जोड़ने वाली सड़क आज भी जर्जर खड़ंजे की ही बनी हुई है। इस ग्राम पंचायत में करीब 100 घर और 400+ मतदाता हैं। नेताओं द्वारा लगातार आश्वासन दिया जाता रहा है, लेकिन धरातल पर 1-1 फिट के गड्ढे और साइकिल से भी न जाने की स्थिति है।
ग्राम पंचायत ‘धनेज पांडेय’ पोस्ट-भदौरा, तहसील- बुढ़नपुर, जनपद आजमगढ़ का राजस्व ग्राम है। जिसका पुरवा (ग्राम) ‘धनेज दुबे’, मुख्य मार्ग शाहपुर-गोपालगंज से ग्राम संपर्क मार्ग वर्तमान में जर्जर खड़ंजा द्वारा जुड़ा हुआ है, जहां पैदल चलना भी दुभर है, जो उक्त पूरवे में लगभग चार सौ से अधिक लोगों के आने-जाने का एकमात्र मुख्य मार्ग है।
इस मार्ग पर प्राथमिक विद्यालय धनेज-पांती, जल जीवन मिशन का आपूर्ति केंद्र एवं मतदान स्थल जैसे आदि मुख्य भवन स्थित है, किन्तु आपात स्थिति में यहां समय से पहुंचना सम्भव नहीं है। ग्रामीणों ने सड़क नहीं बनने तक किसी भी मतदान के पूरी तरह से बहिष्कार करने का निर्णय लिया।
इस मौके पर जगदीश दुबे, शिव गोविंद दुबे, राधेश्याम, अमित उपाध्याय, नितेश, राम विनय, सुमित, किशन, विवेक, दुर्गावती देवी, आरती देवी, सविता, बुधीराम विश्वकर्मा, मुकेश, बलराम गौड़, पिंटू पांडे, अंगद समेत ग्रामवासी मौजूद थे।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.