Delhi में निचले तबके के सफाई कार्मचारियों का हो रहा शोषण -संजय गहलोत
केजरीवाल सरकार के सभी वादे अधूरे पड़े, दिल्ली सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलेंगे- संजय गहलोत
नई दिल्ली
एमसीडी में सफाई कर्मचारियों की समस्याओं को लेकर करोल बाग स्थित दिल्ली सफाई कर्मचारी आयोग के कार्यलय में गुरूवार को प्रेसवार्ता का आयोजन किया गया है। इसमें आयोग के चेयरमैन संजय गहलोत ने दिल्ली सरकार की वादाखिलाफी के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए दिल्ली सरकार पर गम्भीर आरोप लगाए । चेयरमैन संजय गहलोत ने कहा कि चेयरमैन बनने से हमारी आँखों मे बहुत आशा और उम्मीद थी कि दिल्ली सरकार कर्मचारियों के हित मे कार्य करेगी परन्तु दिल्ली सरकार ने केवल ढाक के तीन पात वाली कहावत को ही चरितार्थ किया है। संजय गहलोत ने आरोप लगाते हुए कहा कि जिस प्रकार दिल्ली सरकार ने एम सी डी में सरकार बनने से पहले सभी कर्मचारियों को नियमित करने, एरियर का भुगतान करने ,मेडिकल सुविधा देने हेतु गारंटी दी थी उसमें से एक भी गारंटी पूरी नही की केवल एक दो महीने एक तारिख को वेतन देकर लीपापोती कर दी गई है। नियमित करने के मामले में भी दूर के ढोल सुहावने वाली कहावत सिद्ध हुई है। गहलोत ने प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि दिल्ली सरकार के स्कूलों में कार्यरत सफ़ाई कर्मचारी आज भी हड़ताल पर हैं चूंकि इन कर्मचारियों का पिछले 3 महीनों का वेतन बकाया है वहीं दिल्ली पब्लिक लाइब्रेरी में पिछले 35 महीनों वेतन नही मिला है ,वहाँ कार्यरत महिलाओं ने तो अपने ज़ेवर, गहने भी बेच दिये है। इससे साबित होता है कि दिल्ली सरकार दलित विरोधी सरकार है जो नही चाहती कि दलित समाज उभरे।
संजय गहलोत ने बताया कि अभी दो दिन पहले सीवर में कार्य करते समय एक कर्मचारी की मृत्यु हो गई जबकि एक अन्य कर्मचारी वेन्टीलेटर पर है, जब आयोग की तरफ से इनके परिवार को मुआवजा देने हेतु आयोग की तरफ से सिफारिश की जाती है तो वहां मुख्यमंत्री आवास पर आपस मे ही गुत्थम गुत्था होने वाली बात सामने आती है । सवाल उठता है जब सरकार चलाने वाले नुमाइंदे ही आपस मे ही मारपीट कर रहे हैं तो ये जनता की क्या सेवा/रक्षा कर पाएंगे। दिल्ली सरकार के चेयरमैन संजय गहलोत ने कहा कि कोरोना काल मे शहीद हुए कर्मचारियों के आश्रितों को भी एक करोड़ की राशि नही दी जा रही, अगर आयोग की तरफ से सिफारिश करते हैं तो केवल 10-10 लाख रुपये देकर भगाने की बात करते हैं जिससे इनका दलित विरोधी दोहरा चरित्र सामने आता है संजय गहलोत ने कहा कि शीघ्र ही मुख्यमंत्री के खिलाफ मोर्चा खोलके इनका असली चेहरा अपने कर्मचारियों के बीच लाएंगे।