नई दिल्ली
देश की राजधानी दिल्ली में लोकसभा चुनाव के लिए मतदान शुरू होने वाला हैं। ऐसे में 85 वर्ष से अधिक उम्र के मतदाता व दिव्यांगजनों ने निर्वाचन आयोग से घर बैठे मतदान करने की सुविधा मांगी हैं। ऐसे मतदाताओं के लिए मतदान की प्रक्रिया दिल्ली में शुरू कर दी हैं। मुख्य निर्वाचन अधिकारी पी कृष्णमूर्ति ने हाल ही में बताया था कि दिल्ली में कुल 5472 मतदाताओं ने पोस्टल बैलेट के जरिए मतदान करने के लिए फार्म 12 डी भरा था।
निर्वाचन आयोग की ओर से आदेश दिया गया था कि लोकसभा क्षेत्र के रिटर्निंग ऑफिसर तारीख और समय निर्धारित कर घर से मतदान करने वालों का मतदान ले सकते हैं। मतदाताओं को पहले से सूचित करके टीम मतदान लेने के लिए मतदाता के घर पहुंच रहीं हैं। दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी की ओर से एक्स पर पोस्ट डालकर राजौरी गार्डन और पालम इलाके में घर जाकर वोट लेने की जानकारी दी है। बीएलओ, पुलिस व अन्य स्टाफ मतदाताओं से मतदान लेने के लिए जा रहे हैं।
पिकअप एंड ड्रॉप की मिलेगी सुविधा
दिल्ली में इस बार 85 वर्ष से अधिक मतदाताओं की संख्या 97823 है। वहीं, दिव्यांग मतदाताओं की संख्या 77480 है। ऐसे मतदाता जिन्होंने फार्म 12 डी भरा हुआ था। रिटर्निंग आफिसर उनकी स्थिति को देखते हुए तय किया है कि उनका वोट घर जाकर लिया जाएगा या फिर कैब की व्यवस्था कर उन्हें मतदान केंद्र तक लाना है। इसके लिए सभी रिटर्निंग आफिसर को मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने वाहनों को हायर करने के लिए कहा था।