अच्छी पहल: पूर्व महापौर ने मतदान के लिए पौत्री को कनाडा से लखनऊ बुलाया

मत मेरा अधिकार" मतदान अवश्य करें

0 109

लखनऊ, रिपोर्टर।

लोकसभा चुनाव में गिरते मतदान प्रतिशत के बीच एक सुखद और प्रेरणादायक खबर आई है। खासतौर पर उन लोगों के लिए जो मतदान के दिन को छुट्टी का दिन समझकर घूमने निकल जाते है और सोचते हैं कि हमारे अकेले एक वोट से क्या होगा ?
लखनऊ की पूर्व महापौर संयुक्ता भाटिया की पौत्री कनाडा में मॉस कम्युनिकेशन की पढ़ाई कर रही है। लखनऊ में 20 मई को मतदान होना है। पूर्व महापौर संयुक्ता भाटिया की इच्छा थी कि हम सभी को शत- प्रतिशत मतदान के लिए प्रेरित करते हैं पर, अपने ही घर के बच्चे यदि मतदान से छूट जाए तो हम समाज को क्या दिशा दे पाएंगे। इसलिए हमें अपने परिवार में सबसे पहले शत- प्रतिशत मतदान कराना चाहिए। इसलिए पूर्व महापौर ने अपनी पौत्री कात्यायनी भाटिया को मतदान के लिए कनाडा से लखनऊ बुला लिया है। अब उनकी पौत्री मतदान के बाद वापस पढ़ाई के लिए कनाडा लौट जाएगी।
संयुक्ता भाटिया ने आगे कहा कि यदि हम बच्चों को प्रारम्भ से हर कीमत पर मतदान करने के संस्कार देंगे और उसके महत्व से परिचय कराएंगे तो वह जीवन मे अपना कोई भी वोट खाली नहीं जाने देंगे। यह संस्कार हमे प्रारम्भ से ही उनके अंदर डालना चाहिए।
रेशु भाटिया और प्रशान्त भाटिया की पुत्री है कात्यायनी…
मतदान करने लखनऊ आई कात्यायनी भाटिया ने कहा कि मैं उत्साहित हूं कि अपने देश के लिये पहली बार वोट करने जा रही हूँ। जहाँ माता- पिता देश के दूसरे राज्यों में पढ़ रहे बच्चों को इसलिए मतदान के लिए नहीं बुलाते कि किराए का पैसा लगेगा। मैं खुद को भाग्यशाली समझती हूँ कि मुझे संस्कार देने वाला ऐसा परिवार मिला है, जिसने मतदान के लिए मुझे विदेश से भारत वापस बुला लिया। मतदान करना हमारे अधिकार से ज्यादा हमारा कर्तव्य है।
आगे पूर्व महापौर संयुक्ता भाटिया ने सभी लखनऊवासियों से 20 मई को मतदान करने की अपील की। उन्होंने कहा कि मतदान हमारा अधिकार और कर्तव्य है। आपका एक वोट आपका भविष्य तय करेगा और आपके भावी पीढ़ियों के भविष्य को सुरक्षा प्रदान करेगा। इसलिए परिवार के सभी सदस्यों एवं मित्रों सहित मतदान देश हित में अवश्य करें एवं देश के लोकतंत्र के महापर्व को सफल बनायें।
“मत मेरा अधिकार” मतदान अवश्य करें।”

Leave A Reply

Your email address will not be published.