Lok Sabha Elections: जेपी आग्रवाल के जलसे के दौरान अवैध पटखों से हमदर्द बिल्डिंग में लगी आग
भाजपा ने चुनाव आयोग से कांग्रेस प्रत्याशी पर केस दर्ज करने की मांग
नई दिल्ली
दिल्ली भाजपा के प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने दिल्ली के मुख्य चुनाव अधिकारी को पत्र लिखकर उनका ध्यान कल देर शाम पुरानी दिल्ली के लाल कुआँ में कांग्रेस प्रत्याशी जयप्रकाश अग्रवाल के एक जलसे के दौरान अवैध रूप से चलाये गये पटाखों से हमदर्द क्षमा बिल्डिंग में लगी आग की ओर आकृष्ट किया है और पटाखे चलाने के दोषियों पर कुर्की मांग की है।
कपूर ने पत्र में कहा है की थाना हौज काज़ी पुलिस को घटना की पूरी जानकारी है पर उन्होने अवैध पटाखे चलाने एवं उससे आग लगने की घटना पर मामला पंजीकृत नही किया। दिल्ली भाजपा प्रवक्ता ने चुनाव अधिकारी से कहा है की क्योंकि यह चुनाव जलसे में अवैध पटाखे जलाने का मामला है अतः चुनाव आयोग संज्ञान लेकर उचित कानूनी कार्रवाई करे।