IYC ने राजीव गांधी के शाहादत दिवस पर रक्तदान शिविर का किया आयोजन 

क्रांति के अग्रदूत स्व० राजीव गांधी जी आज भी हम युवाओं के हृदय में वास करते हैं: श्रीनिवास बी वी।

0 49

नई दिल्ली

भारतीय युवा कांग्रेस ने आज पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न राजीव गांधी  के शहादत दिवस पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया। इस अवसर पर भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बी वी ने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की सोच एक क्रांतिकारी सोच थी जिसने युवा भारत की नीव रखी। आज हम जिस डिजिटल क्रांति के दौर में हैं उसकी बुनियाद देश में राजीव गांधी ने रखी थी। राजीव ने ही उम्र सीमा कम करके युवाओं को वोटिंग की ताकत दी।

भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बी वी  ने कहा कि उन्होंने यह भी कहा कि आज़ादी की लड़ाई के दौरान बापू ने गांवों की मजबूती का सपना देखा था, उस सपने को पूरा किया- राजीव गांधी ने। पंचायती राज के जरिए उन्होंने अधिकार और ताकत गांवों की चौखट पर लाकर रख दिए। देश में जब अस्थिरता का माहौल आया; पंजाब से लेकर असम तक असंतोष पनपा, तो राजीव गांधी ने बापू के मार्ग पर चलते हुए शांति समझौतों के जरिए देश को एक रखा। राजीव जी जो कर गए देश के लिए, वो विरले ही कर पाएंगे।

इस दौरान रक्तदान शिविर में लगभग 400 यूनिट रक्तदान हुआ। इस दौरान कार्यक्रम में भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और दिल्ली प्रभारी कोको पाढ़ी, राष्ट्रीय सचिव व दिल्ली सह प्रभारी खुशबू शर्मा, राष्ट्रीय सचिव मो. शाहिद, पुष्पलता, सत्यवान गहलोत, अरुणा महाजन, शरीफा रहमान, दिल्ली प्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष रणविजय सिंह लोचव, कार्यकारी अध्यक्ष शुभम शर्मा, हरियाणा प्रदेश युवा कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष मयंक चौधरी समेत अनेकों युवा कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.