Delhi Crime: रोहिणी में मामूली कहासुनी पर गला रेतकर हत्या, एक आरोपी गिरफ्तार

पुलिस ने 12 घंटे के अंदर मामले की गुत्थी सुलझाई

0 83

नई दिल्ली

रोहिणी जिले के उत्तरी रोहिणी इलाके में मामूली कहासुनी पर गला रेतकर हत्या का मामला सामने आया है। मृतक की शिनाख्त 50 वर्षीय शंकर के रूप में हुई है। पुलिस ने 12 घंटे के अंदर मामले की गुत्थी को सुलझाकर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान उत्तर-पश्चिम दिल्ली के माजरा डबास निवासी मनीष उर्फ मोनू के रूप में हुई है। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि मृतक उसको डांटता था, इसका बदला लेने के लिए उसने वारदात को अंजाम दिया। उस पर पहले भी एक हत्या का मामला दर्ज है। पुलिस ने आरोपी के पास से अपराध में इस्तेमाल किया एक चाकू, मोबाइल फोन और उस दौरान पहने गए कपड़े बरामद किए है।

रोहिणी जिला के पुलिस उपायुक्त डॉ. गुरिकबाल सिंह सिद्धू ने बताया कि 21 मई को लगभग सुबह 1 बजकर 56 मिनट पर रोहिणी के सेक्टर 8 में स्थित श्री राम मार्केट से एक अज्ञात शव के बारे में सूचना मिली। टीम तुरंत घटनास्थल पर पहुंची, जहां एक मृतक का शव मिला, जिसकी गर्दन पर चोट के निशान थे, उम्र लगभग 50 वर्ष थी। जिसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए रोहिणी के बाबा साहब अंबेडकर अस्पताल में ले जाया गया। इस दौरान मृतक की पहचान बेघर शंकर के रूप में हुई।प्रारंभिक पूछताछ में पता चला कि मृतक दुकानों में छोटे-मोटे काम करता था। साथ ही, फुटपाथ और पार्क में रहता था। इसके बाद पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज जांच शुरू की।

टीम ने अपराधी को पकड़ने के लिए आसपास के करीब 100 से 150 सीसीटीवी फुटेज को खंगाला। जहां एक फुटेज में एक शख्स मृतक को चाकू मारते हुए दिखा। इसके बाद तकनीकी निगरानी और खुफिया जानकारी के आधार पर पुलिस टीम ने 22 वर्षीय मोनू को गिरफ्तार किया। पूछताछ में उसने खुलासा किया कि वह सुरक्षा गार्ड के रूप में काम करता था। मृतक उसी बाजार में काम करने वाले अन्य लोगों के सामने उसे डांटता था। यही नहीं घटना से कुछ दिन पहले भी उसकी मामूली कहासुनी हुई थी। इसलिए बदला लेने के लिए आरोपी ने उसकी हत्या की।

Leave A Reply

Your email address will not be published.