लखनऊ में लिफ्ट देने के बहाने तमंचा से डरा धमकाकर महिला से रेप, पढ़ें पूरी खबर?

महिला को टेल्को कम्पनी के पास फेंककर आरोपी फरार, आधार कार्ड से एक आरोपी की पहचान का दावा

0 140

लखनऊ, रिपोर्टर।
इंदिरा नगर में रिश्तेदार के यहां से बहराइच घर को निकली महिला को कमता चौराहे पर नीलकंठ रेस्टोरेंट के पास लिफ्ट देने के बहाने स्कॉर्पियो सवार दो युवकों ने तमंचा से डरा धमकाकर जबरन रेप किया। महिला के विरोध करने पर उसे जान से मारने की धमकी दी। रेप के बाद कार सवार आरोपी उसे टेल्को कम्पनी के पास फेंक कर फरार हो गए।
आरोप है कि थाने पहुंचकर अपने साथ हुई वारदात के बारे में बताया। लेकिन वहां कोई सुनवाई नहीं हुई। उसे थाने से ही भगा दिया गया।
पीड़िता को मिल गया आरोपी का आधार कार्ड…
पीड़ित के मुताबिक कार में उसकी सीट पर मौके से आरोपी का आधार कार्ड पड़ा हुआ मिला। उसे चुपके से उठाया और अपने पास रख लिया। आधार कार्ड से उसने आरोपी की पहचान गाजीपुर जिले के मकसूदपुर सोहावल निवासी भारत राय पुत्र राम प्रकाश राय के रूप में की है। पीड़िता ने यह आरोप लगाते हुए करीब 50 दिन बाद चिनहट थाने में शिकायती पत्र दी है।
SHO अवनीश कुमार चतुर्वेदी ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है। शिकायती पत्र की जांच कराई जाएगी और महिला को थाने बुलाकर पूछताछ करेंगे।
पीड़ित बहराइच जिले की रहने वाली है। यहां लखनऊ के इंदिरा नगर इलाके में वह रिश्तेदार के यहां आई हुई थी। वह एक अप्रैल की रात 10 बजे के करीब बहराइच के लिए निकली थी। कमता चौराहे पर नीलकंठ रेस्टोरेंट के पास बस का इंतजार करने लगी। इसी बीच एक सफेद रंग की स्कॉर्पियो उसके पास आकर रूकी। जिसमें दो युवक सवार थे। पूछा ‘कहां जाना है? मैंने बहराइच बताया’। दोनों ने कहा कि ‘बैठ जाओ, गाड़ी वहीं जा रही है छोड़ दूंगा।’ पहले मैंने मना किया। तब उन दोनों ने कहा ‘डरो मत। हम इसी रोड पर चलते हैं। मैं बैठ गई।’
मैंने पूछा ‘कहां ले जा रहे हो? बहराइच का रास्ता तो सीधे जाता है…’
स्कॉर्पियो कमता चौराहे से तीन किमी आगे मटियारी चौराहे पर पहुंची। तभी उन्होंने गाड़ी को देवा रोड की तरफ घुमा दिया। मैंने पूछा ‘कहां ले जा रहे हो? बहराइच का रास्ता तो सीधे जाता है।’ वो दोनों डराने-धमकाने लगे। तमंचा निकालकर मेरे माथे पर लगा दिया। बोला ‘चुप रहो, जहां ले चल रहा हूं चलो… वर्ना जान से मार दूंगा।’
पीड़ित ने बताया कि मैं घबरा गई। आरोपी ने सूनसान इलाके में ले जाकर गाड़ी रोक दी। पीछे वाली सीट पर आकर बगल में बैठा और छेड़छाड़ करने लगा। मैं जोर-जोर से चिल्लाना चाही, लेकिन गाड़ी का शीशा बंद था। उसने पहले मेरा मुंह दबाया। फिर मुझे जोर से तीन थप्पड़ मारे। इसके बाद तमंचा निकाला और माथे पर रखकर कहा ‘कपड़े उतारों नहीं तो अभी खत्म कर दूंगा।’ गाड़ी ड्राइवर को आरोपी ‘संजीव’ नाम से पुकार रहा था।
वह बेसुध और परेशान होकर रो रही थी। तभी उसकी सीट पर आरोपी का आधार कार्ड पड़ा मिला। उसने चुपके से आधार कार्ड उठाया और अपने पास रख लिया। आधार कार्ड में आरोपी का पता दर्ज था। जिसमें भारत राय पुत्र राम प्रकाश राय मकसूदपुर सोहावल, गाजीपुर निवासी के रूप में पहचान हुई।
मेरे पास आधार कार्ड ही आखिरी उम्मीद…
पीड़ित के मुताबिक ‘मेरा पास वह आधार कार्ड ही आखिरी उम्मीद थी। जिसके सहारे में आरोपी को सलाखों के पीछे भेज सकती हूं। आरोपियों ने सुबह मुझे टेल्को के पास फेंक दिया। मैं बेसुध जैसी हो गई थी। पूरा इलाका सूनसान था। रास्ता भी समझ नहीं आ रहा था। थोड़ी देर तक चलने के बाद कुछ लोगों की आवाजाही दिखी। उन लोगों से थाने का रास्ता पूछा।’ महिला ने थाने पहुंचकर अपने साथ हुई दरिंदगी के बारे में बताया। लेकिन वहां किसी ने नहीं सुना। पीड़िता का आरोप है कि ‘मुझे थाने से भगा दिया गया।’
लखनऊ के एसपी अनिद्य विक्रम सिंह के मुताबिक महिला से रेप का मामला संज्ञान में आया है। हालांकि, अभी लिखित शिकायत नहीं आई है। सोशल मीडिया पर शेयर हो रहे शिकायती पत्र की जांच कराई जाएगी। अगर मामला सही है तो सख्त कार्रवाई करेंगे।
चिनहट थाना प्रभारी ने बताया कि मामला गंभीर है। हालांकि महिला अभी तक थाने नहीं आई है। सोशल मीडिया पर शेयर हो रहे उसके शिकायती पत्र के आधार पर हम कार्रवाई करेंगे। महिला को थाने बुलाने के लिए फोन लगाया। लेकिन उसका फोन बंद था। संपर्क नहीं हो सका। टीम गठित की गई है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.