CM Arvind Kejriwal 2 जून को होंगे सरेंडर, दिल्ली वालों को से कहा…

0 74

नई दिल्ली
दिल्ली में हुए कथित शराब घोटाले के मामले में सुप्रीम कोर्ट से मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को 1 जून तक की मिली जमानत के बाद अब उन्हें  2 जून को  सरेंडर करना है। वह अपने आपको सरेंडर करने के लिए घर से 3 बजे निकलेंगे। केजरीवाल ने कहा कि उन्हें जेल में जनता की चिंता होती है। जेल के अंदर से भी दिल्ली के काम चलते रहेंगे। दिल्ली के काम नहीं रुकने देंगे। उन्होंने कहा कि अपने परिवार के मांगा है कि उनके माता-पिता के लिए प्रार्थना करें। उनके माता-पिता की तबीयत सही नहीं रहती है।

मुख्यमंत्री केजरीवाल ने आगे कहा कि जेल में इन्सुलिन नहीं दी गई थी। जिससे किडनी और लिवर में असर हुआ है। जेल में 50 दिन के अंदर उनका वजन घटा है। 74 किलो से 64 किलो वजन हो गया है। डॉक्टर ने इसे बड़ी बीमारी का संकेत बताया है। 2 जून को मैं वापस तिहाड़ जेल चला जाऊंगा। इस बार मैं कब तक जेल में रहूंगा, इसका नहीं पता, लेकिन मेरे हौंसले बुलंद हैं। जब मैं जेल में था तो मुझे कई तरह से प्रताड़ित किया गया। उन्होंने जमानत याचिका बढ़ाने की मांग को लेकर सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा भी खटखटाया था लेकिन तत्काल सुनवाई नहीं होने के कारण उन्हें अपने आपको 2 जून को सरेंडर करना पड़ेगा

Leave A Reply

Your email address will not be published.