Delhi Fire: कश्मीरी गेट मेट्रो पुलिस स्टेशन में लगी भीषण आग, कई कीमती कागजात जलकर खाक

0 73

नई दिल्ली

दिल्ली में लगातार आग लगने की घटना सामने आ रही है इस कड़ी में कश्मीरी गेट मेट्रो पुलिस स्टेशन पर शुक्रवार देर रात आग लगने की घटना सामने आई है। आग लगने से इलाके में अफरा-तफरी का माहौल भी बना। यहां आग लगने के बाद केवल जले हुए अवशेष ही बचे हुए हैं। बता दें कि इस घटना की सूचना फायर ब्रिगेड विभाग को रात 12.45 बजे मिली। इसके बाद आनन-फानन में दमकल की 12 गाड़ियां मौके पर भेज दी गईं। दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पा लिया लेकिन पुलिस स्टेशन में रखी गई सारी फाइलें और सामान जलकर खाक हो गए हैं। बता दें कि आग इतनी तेजी से लगा कि सारा पुलिस स्टेशन जलकर खाक हो गया। इस दौरान कपबोर्ड, बैरक और फाइल्स जलकर खाक हो गई।

कश्मीरी गेट मेट्रो पुलिस स्टेशन में मेट्रो के डिप्टी कमिश्नर का भी कार्यालय है। पुलिस के मुताबिक, इस घटना में किसी के हताहत या घायल होने की कोई खबर अब तक सामने नहीं आई है। हालांकि, आग के कारण स्टेशन के अंदर रखे कई दस्तावेज और अन्य महत्वपूर्ण सामान पूरी तरह से जलकर नष्ट हो गए। पुलिस ने कहा कि आग लगने के कारणों का अब तक पता नहीं चल सका है। गहन जांच के बाद इसका पता लगाया जाएगा। बता दें कि आग बुझाने के लिए दमकल विभाग की टीम को घंटों मशक्कत करनी पड़ी। जानकारी के मुताबिक, आग बुझाने में तनिक भी देरी होती तो डीसीपी ऑफिस भी जलकर खाक हो गया होता।

Leave A Reply

Your email address will not be published.