नई दिल्ली
लोकसभा चुनाव नतीजों के बाद आज पहली बार कांग्रेस कार्यसमिति (सीडब्ल्यूसी) की बैठक हुई। बैठक में कांग्रेस चुनाव नतीजों की समीक्षा हुई, साथ ही भविष्य की रणनीति पर भी मंथन भी हुआ। इसमें कांग्रेस पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा सहित पार्टी के कई अन्य शीर्ष नेता भी शामिल हुए।
CWC बैठक से पहले कांग्रेस नेता गौरव गोगोई ने कहा, ‘हम सीडब्ल्यूसी बैठक में सारे विषय पर चर्चा करेंगे। राहुल गांधी ने जनता का विषय हमेशा उठाया है। अगर आप उत्तर प्रदेश के वोटिंग पर नजर डालें तो प्रदेश के लोगों ने नरेंद्र मोदी जी को नकारा है। रायबरेली का मार्जिन वाराणसी के मार्जिन से ज्यादा है इसलिए नरेंद्र मोदी 5 साल तक पीएम नहीं रहेंगे।’