NIA ने इंजीनियर राशिद की जमानत अर्जी पर जवाब देने के लिए कोर्ट से मांगा समय
मामले की अगली सुनवाई 18 जून को होगी
नई दिल्ली
जम्मू-कश्मीर के बारामूला सीट से लोकसभा चुनाव जीतने के बाद आतंकी फंडिंग मामले में आरोपी इंजीनियर राशिद को सांसद के रूप में शपथ लेने की अंतरिम जमानत पर जवाब दाखिल करने के लिए राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने समय मांगा हैं।
पटियाला हाउस कोर्ट के अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश चंदर जीत सिंह ने मामले की अगली सुनवाई 18 जून के लिए तय की है। राशिद की ओर से पेश हुए वकील ने बताया कि वे शपथ लेने और अन्य संसदीय कार्य करने के लिए अंतरिम जमानत या हिरासत पैरोल की मांग कर रहे हैं।
राशिद ने जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला को दो लाख से अधिक मतों से हराकर जीत दर्ज की है। राशिद इससे पहले विधानसभा के सदस्य थे। वे मौजूदा समय में दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद है। कथित आतंकी-फंडिंग मामले में गैरकानूनी गतिविधि रोकथाम अधिनियम (यूएपीए) के तहत आरोपों का सामना कर रहे हैं।