लखनऊ, रिपोर्टर।
राजधानी में फेसबुक पर लाइव आकर युवक ने अपनी पीड़ा को बताया फिर जहर खाकर जान दे दी। ठाकुरगंज के रिंग रोड चौकी एरिया के शेखपुरा निवासी रजनीश रावत (26) ने मौत के लिए अपने मालिक, उसकी पत्नी को जिम्मेदार बताया। साथ ही पुलिस पर भी प्रताडि़त करने का गंभीर आरोप लगाया है। वह हुसैनबाड़ी में रामू की दुकान पर मूर्ति बनाने का काम करता था। रजनीश ने फेसबुक पर बताया कि उसके काम का करीब 25 हजार रुपया मालिक से मिलना था। रूपए मांगने पर मालिक व उसकी पत्नी पर पिटाई का आरोप
करीब 20 दिन पहले रामू के पास वह इन्हीं रूपयों को लेने के लिए गया। तब रामू व उसकी पत्नी ने चार से पांच लोगों के साथ मिलकर उसकी बुरी तरह पिटाई कर दी। उसके शरीर पर कई जगह चोट के निशान बन गए। सिर फट गया और आंख के पास भी चोट लगी। मालिक ने न सिर्फ मारा बल्कि धमकी दी कि किसी दिन अब हम तुमसे रूपए लेंगे। रामू ने दुबग्गा पुलिस चौकी पर मेरे खिलाफ झूठी शिकायत दर्ज करा दी…
रजनीश ने सोशल मीडिया पर बताया कि शनिवार को रामू ने दुबग्गा पुलिस चौकी में मेरे खिलाफ झूठी शिकायत दर्ज करा दी। इसके बाद वहां के सिपाही का फोन आने लगा। वे मुझे प्रताड़ित करने लगे। परिजनों का आरोप है कि इससे घबराए रजनीश रावत ने सोशल मीडिया पर अपना दर्द बयां किया और जहर खा लिया। आनन फानन में परिजन उसे बलरामपुर अस्पताल लेकर गए, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने उसके मालिक की झूठी रिपोर्ट पर परेशान करना शुरू कर दिया था, जिससे वह तनाव में था। मालिक रजनीश को रूपए के लिए कर रहा था परेशान…
बहन ने बताया कि मालिक रजनीश को रूपए के लिए परेशान कर रहा था। रामू का साला कुलदीप पुलिस विभाग में सिपाही है। वह हमेशा धमकी देता था, जिससे मेरा भाई परेशान था। जब वह अपना रूपए मांगने गया तो उसके साथ मारपीट की गई थी।
पत्नी पूजा ने बताया कि मेरे पति का ही बकाया रूपया रामू को देना था, लेकिन उसने उल्टा उसी पर केस दर्ज करा दिया था। मेरे पति का रूपया भी नहीं दिया, उल्टा रामू और उसकी पत्नी ने केस कर दिया था। इसी वजह से उन्होंने जान दे दी। मरने से पहले हमें भी कुछ नहीं बताया।
ठाकुरगंज थाने के एसएचओ श्रीकांत राय ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस पर लगे आरोपों की भी जांच की जा रही है। जो भी सामने आएगा, उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी। रजनीश ने मौत से पहले फेसबुक पर लाइव आकर कही थी ये बातें
हैलो फ्रेंड्स मैंने जो वीडियो डाली है, उसे देखें। जो प्रॉब्लम हुई है, जो इश्यूज हुए हैं, मेरे पीठ पर वार हुआ है। मेरे सिर पर गुम्मे मारे गए हैं। उस बंदे ने मेरे पर 31 हजार रुपए की एफआईआर कराई है, ठाकुरगंज थाने में। इसलिए कराई है, उसको पैसा न देना पड़े। वह 420 इंसान है लेकिन मेरी कोई सुनवाई नहीं हो रही है। अब… (अपशब्द) कांस्टेबल अपनी पॉवर का फायदा उठा रहे हैं, मुझे टॉर्चर कर रहे हैं। मैं आपसे कहना चाहता हूं कि इस वीडियो को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें, ताकि अधिकारियों तक यह बात पहुंचे और उन्हें सजा मिले।