लखनऊ: मोहनलालगंज समाधान दिवस में अधिवक्ताओं का हंगामा, नारेबाजी कर प्रदर्शन

आधे घंटे तक ठप रही जनसुनवाई, तत्काल दर्ज हुआ मुकदमा

0 166

लखनऊ, रिपोर्टर।
मोहनलालगंज तहसील सभागार में शनिवार को आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में बार एसोसिएशन के अध्यक्ष कौशलेन्द्र शुक्ला व महामंत्री रामलखन ने नेतृत्व में पहुंचे सैकड़ों अधिवक्ताओं ने ACP की खराब कार्यशैली को लेकर कड़ी नाराजगी जताते हुये जमकर हगांमा काटा। इस दौरान करीब आधे घंटे तक जनसुनवाई बाधित रही।
अधिवक्ता के खिलाफ बिना किसी जांच के भाकियू के दबाब में ACP ने दर्ज कराया मुकदमा…
महांमत्री रामलखन का आरोप था कि मोहनलालगंज बार एसोसिएशन के सम्मानित अधिवक्ता धीरज सिंह के खिलाफ बिना किसी जांच के भाकियू के दबाब में ACP ने मुकदमा दर्ज करा दिया। साथ ही पीड़ित अधिवक्ता द्वारा प्रार्थना पत्र देने के बावजूद जबरन जमीन कब्जा करने वाले सफेदपोश के विरुद्व कोई कार्रवाई नहीं की गयी।
ACP व पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी…
अधिवक्ताओं ने पटल के नीचे जमीन पर बैठकर हंगामा करते हुये ACP व पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी शुरू कर दी। साथ ही साथी अधिवक्ताकी तहरीर पर मुकदमा दर्ज होने के बाद ही हटने की जिद् पर अड़ गए। पटल पर मौजूद SDM बृजेश कुमार वर्मा व इंस्पेक्टर आलोक राव बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों व अधिवक्ताओं की मान मनौव्वल में जुटे रहे लेकिन वह हटने को तैयार नहीं हुए।
तत्काल मुकदमा दर्ज होने के निर्देश के बाद ही शांत हुए अधिवक्ता…
SDM बृजेश कुमार वर्मा ने मौके पर मौजूद इंस्पेक्टर आलोक राव को पीड़ित अधिवक्ता धीरज सिंह की तहरीर पर तत्काल मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिये। तब जाकर आक्रोशित अधिवक्ता शांत होकर वापस लौट गये।
आधे घंटे सम्पूर्ण समाधान दिवस में जनसुनवाई पूरी तरह ठप्प…
हंगामे की वजह से करीब आधे घंटे सम्पूर्ण समाधान दिवस में जनसुनवाई पूरी तरह ठप्प रही। देर शाम मोहनलालगंज पुलिस ने पीड़ित अधिवक्ता धीरज सिंह की तहरीर पर PGI के बाबूखेड़ा निवासी सर्वेश कुमार समेत अन्य के खिलाफ मारपीट, जान से मारने की धमकी देने समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.