बलरामपुर अस्पताल में स्ट्रेचर व व्हीलचेयर से मरीजों को मिलेगी और बेहतर सुविधा

धनवंतरि सेवा संस्थान ने पांच स्ट्रेचर व दो व्हीलचेयर किये दान

0 200

लखनऊ, रिपोर्टर।
बलरामपुर अस्पताल को पांच स्ट्रेचर और दो व्हीलचेयर मिले हैं। इससे मरीजों को काफी सहूलियत मिलेगी। OPD परिसर में शनिवार को आयोजित समारोह में धनवंतरि सेवा संस्थान की ओर से दान किया गया।
मरीज की सेवा बहुत बड़ा पुण्य का कार्य- डॉ. राजीव लोचन
इस अवसर पर मुख्य अतिथि बलरामपुर अस्पताल के पूर्व निदेशक डॉ. राजीव लोचन ने कहा, “मरीज की सेवा बहुत बड़ा पुण्य का कार्य है। मरीज जब अपने दुख और दर्द को सहन कर रहा होता है तो आपकी मदद उसे भगवान के आशीर्वाद से कम नहीं लगती है।”
मरीज को मिलने वाली सुविधाएं और बेहतर होंगी- निदेशक

विशिष्ट अतिथि अस्पताल के निदेशक डॉ. पवन कुमार ने कहा, “वैसे तो यहां में संसाधनों की कोई कमी नहीं है लेकिन फिर भी सहयोग मिलने से मरीज को मिलने वाली सुविधाएं और बेहतर होती हैं।”
धनवंतरी सेवा संस्थान के अवधेश ने बताया, “वह भविष्य में भी इस तरह से मरीज के लिए सेवा कार्य को करते रहेंगे।”
इस दौरान अस्पताल के CMS डॉ. NB सिंह और चिकित्सा अधीक्षक डॉ. हिमांशु चतुर्वेदी, चीफ फार्मासिस्ट राजीव कनौजिया, सुरेश मणि त्रिपाठी सहित कई अन्य डॉक्टर व कर्मचारिी मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.