लखनऊ में ऐलान, प्रदेशभर के स्थानीय निकाय कर्मचारी जुलाई से करेंगे आन्दोलन

महासंघ की बैठक में समस्याओं के समाधान न होने पर आक्रोश

0 883

लखनऊ, रिपोर्टर।
वर्षों से लम्बित समस्याओं के समाधान न होने से नाराज प्रदेशभर के स्थानीय निकाय कर्मचारी जुलाई से आन्दोलन करेंगे। शनिवार को नगर निगम मुख्यालय स्थित कार्यालय में महासंघ की बैठक में कर्मचारी प्रतिनिधियों ने समस्याओं के समाधान न होने पर गहरा रोष जताया। साथ ही प्रदेशव्यापी चरणबद्ध आन्दोलन करने का निर्णय लिया।
जुलाई से शुरू होगी प्रदेशव्यापी जनजागरण व गेट मीटिंग…
स्थानीय निकाय कर्मचारी महासंघ के उत्तर प्रदेश अध्यक्ष शशि कुमार मिश्र ने इसकी अध्यक्षता की। अध्यक्ष शशि कुमार मिश्र ने बताया कि जुलाई से प्रदेशव्यापी जनजागरण व गेट मीटिंग शुरू कर दी जाएगी। इसके बाद एक बड़े आन्दोलन का ऐलान किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि महासंघ द्वारा निकाय कर्मचारियों की लम्बित समस्याओं के समाधान के लिए वर्षों से प्रदेश सरकार व शासन को अवगत कराया गया। ध्यानाकर्षण-आन्दोलन, ’’ज्ञापन’’, पत्राचार, कार्यबन्दी, धरना-प्रदर्शन आदि के माध्यम से लगातार संघर्ष किया जा रहा है।
आन्दोलन के बावजूद भी कर्मचारियों की मांगों पर नहीं हुई कोई सुनवाई…


इसी साल 03 मई को नगर विकास के प्रमुख सचिव को पत्र भेजकर महासंघ में शामिल प्रतिनिधियों के साथ बैठक करने का अनुरोध किया गया। पूर्व में शासन स्तर पर हुई बैठकों पर जारी कार्यवृत्त एवं समय- समय पर किये गये पत्राचार एवं आन्दोलन आदि के बावजूद भी अभी तक निकाय कर्मचारियों की किसी भी समस्या पर सकारात्मक निर्णय नहीं लिया गया। इसी वजह से अगले माह जुलाई से चरणबद्ध आन्दोलन करने का फैसला हुआ है।
तीसरी बार PM बनने पर महासंघ ने दी मोदी को बधाई…
बैठक में महासंघ की ओर से तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने पर नरेन्द्र मोदी को बधाई दी गयी। वहीं उम्मीद जताई है कि निकाय कर्मचारियों की लम्बित समस्याओं का समाधान मुख्यमंत्री एवं नगर विकास मंत्री द्वारा समयबद्ध किया जायेगा। बैठक में उप्र स्वायत्त शासन कर्मचारी महासंघ के प्रान्तीय महामंत्री स्वर्गीय अशोक गोयल के आकस्मिक निधन होने पर दो मिनट का मौन रखते हुए विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

बैठक में ये प्रतिनिधि रहे मौजूद…
इस दौरान महासंघ की प्रदेश की विभिन्न ईकाईयों कार्यवाहक अध्यक्ष रमाकान्त मिश्र, कानपुर से मुन्ना हजारिया, प्रान्तीय महामंत्री राकेश अग्निहोत्री, गाज़ियाबाद से जयदेव कौशिक, वरिष्ठ उपाध्यक्ष विनोद इलाहाबादी, कान्हा ठाकुर, आगरा से मोहन गुलजार, अध्यक्ष सुखबीर सिंह, नगर निगम मेरठ के महामंत्री फैय्याज़ हसन, उपाध्यक्ष जयपाल सिंह पटेल, बरेली से संतोष गुप्ता, अखिलेश कुमार सिंह, वाराणसी से राजेश कुमार वर्मा, हाथरस नगर पालिका से विनोद कुमार कोमल, आशुतोष सिंह, प्रदीप सिंह, रायबरेली नगर पालिका से अजय कुमार, देवरिया नगर पालिका से कमलेश्वर सिंह, लखनऊ ईकाई से गोमती त्रिवेदी, सै. कैसर रज़ा, हरिशंकर पाण्डेय, आनन्द कुमार मिश्र, सुनिता भट्ट, विजय शंकर पाण्डेय, ऋषि कुमार, नितिन त्रिवेदी, आकाश गुप्ता, संतोष श्रीवास्तव, अब्दुल रशीद, मो. हनीफ, राजेन्द्र कुमार, अमरेन्द्र दीक्षित, राम कुमार रावत, विजय यादव आदि प्रतिनिधियों ने प्रतिभाग किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.