AAP का ‘पानी सत्याग्रह’: विधायक शिवचरण बोलें- दिल्ली के हक का पानी छोड़े हरियाणा

हरियाणा सरकार से दिल्लीवासियों के हक का पानी दिलाने के लिए अनिश्चितकालीन अनशन पर बैठी जल मंत्री आतिशी

0 166

दिल्ली, रिपोर्टर।
दिल्ली में पानी की समस्या को लेकर आम आदमी पार्टी (AAP) ने ‘पानी सत्याग्रह’ अभियान की शुरुआत की है। इस अभियान के तहत पार्टी की वरिष्ठ नेता और दिल्ली सरकार की मंत्री आतिशी ने BJP शासित हरियाणा सरकार से दिल्लीवासियों के हक का पानी दिलाने के लिए अनिश्चितकालीन अनशन शुरू कर दिया है।

इस आंदोलन में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल, राज्यसभा सांसद संजय सिंह, मंत्री सौरभ भारद्वाज और मोती नगर के विधायक शिवचरण गोयल व अन्य AAP नेता भी शामिल हुए। इस सत्याग्रह का मुख्य उद्देश्य हरियाणा से मिलने वाले पानी के हिस्से को सुनिश्चित करना है, जो दिल्लीवासियों के लिए महत्वपूर्ण है।

AAP ने अपने इस अभियान को जनता के समर्थन से जोड़ने का प्रयास किया है, ताकि हरियाणा सरकार पर दबाव डाला जा सके और दिल्ली के पानी के हिस्से को सुरक्षित किया जा सके। इस मौके पर महात्मा गांधी की तस्वीर को मंच पर रखकर सत्याग्रह की प्रेरणा ली गई, जिससे आंदोलन को और मजबूती मिल सके।
विधायक शिवचरण गोयल ने बताया कि यह आंदोलन तब तक जारी रहेगा, जब तक हरियाणा सरकार दिल्ली के हिस्से का पानी देने के लिए सहमत नहीं हो जाती।

Leave A Reply

Your email address will not be published.