आजमगढ़: पहली ही बारिश में खुली ग्राम सभा के विकास की पोल

ग्राम प्रधान ने सफाई के सभी मानक को कागज में पूर्ण दिखाते हुए गांव को सुंदर एवं विकासशील ग्राम का दे दिया दर्जा

0 305

आजमगढ़, उपेन्द्र कुमार पांडेय।
बुढ़नपुर तहसील क्षेत्र के विकासखंड कोयलसा ग्रामसभा भरौली में पहली बारिश में विकास की पोल खुल गयी है। हल्की सी बारिश ने ग्राम सभा में कराया जा रहे कार्यों का पोल खोल दिया। ग्राम प्रधान ने सफाई के सभी मानक को कागज में पूर्ण दिखाते हुए गांव को सुंदर एवं विकासशील ग्राम का दर्जा दे दिया है। बूंदाबांदी से गांव के मुख्य बाजार के चारों तरफ पानी लगा गया।
समाजसेवी अनुभव सिंह ने बताया कि पहली ही बारिश ने विकास की पोल खोल दी। ग्राम सभा में विकास को लेकर कई बार हम लोगों ने उच्च अधिकारी को अवगत करा दिया था, लेकिन कोई कारवाई नहीं हुई।
उन्होंने कहा कि आज हमारे ग्राम सभा में चारों तरफ पानी ही पानी नजर आ रहा है। क्योंकि समुचित तरीके से नाली का निकास नहीं हुआ है, विकास के नाम पर कुछ भी काम नहीं हुआ।
इस मौके पर प्रवीण सिंह, अतुल सिंह, (कक्कू), रिंकू पंडित बबलू पांडेय, राघव, अनिल, बबलू, रामपाल सिंह, अनुभव सिंह (अन्नू) आदि मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.