घर के रसोई घर में छिपा है मोटापे का इलाज, जानें कैसे मिलेगा उपचार
शिखा अग्रवाल शर्मा ने किया फैट टू स्लिम का 68वां फ्रेंचाइजी लांच, मिलेगा मुरादाबाद वालों को बेहतर सुविधा
मुरादाबाद
मोटापा से परेशान हैं तो चिंता न करें। आपकी रसोई में ही इसका इलाज छिपा हुआ। इसके ना तो कोई साइड इफेक्ट होंगे और न किसी तरह का कोई नुकसान। लेकिन इसका इस्तेमाल कैसे करना है। इसे लिए आपके शहर में ही सुविधा शुरू हो गई है।
दरअसल फैट टू स्लिम की 68वी फ्रेंचाइजी मुरादाबाद में शुरू हुई। अमारा होटल में इसके रिवन कटिंग समारोह के साथ इसे लांच किया गया। फाउंडर डारेक्टर शिखा अग्रवाल शर्मा ने बताया आज हर कोई फिट और सुंदर दिखना चाहता है। इससे चक्कर में आकर कई लोग गलत दवा खा रहे हैं जिससे शरीर को नुकसान हो रहा है। वहीं कुछ लोग खाना ही छोड़ देते हैं जिससे वह कमजोर हो जाती है। इन्हीं समस्याओं को दूर करने के लिए फैट टू स्लिम को मुरादाबाद में शुरू किया गया है। SAS फैट टू स्लिम देश विदेश में अब तक 68 फ्रेंचाइजी हैं।
बिसनेस हेड आयशा हनीफ और फ्रेंजाइजी डायरेक्टर फातिमा फैसल ने कहा कि SAS फैट टू स्लिम का डाइट प्लान फॉलो कर के कई लोगों ने अपना वजन कम किया है। अब मुरादाबाद के लोगों को गलत दवाएं लेने की जरूरत नहीं होगी।
शिखा अग्रवाल शर्मा फैट टू स्लिम आपकी किचिन से ही आप खुद और परिवार वालों को स्वस्थ वा मोटापे से राहत दिला सकते हैं।