हमारी सरकार दिल्ली को विकसित करने व जनता की समस्याओं के निस्तारण को प्रतिबद्ध- शिवचरण गोयल
विधायक ने पंजाबी बाग स्थित अग्रवाल धर्मशाला रोड पर क्षेत्रवासियों से मुलाकात के बाद किया सम्बोधित
नई दिल्ली, कार्यालय संवाददाता।
मोतीनगर के विधायक शिवचरण गोयल ने कहा है, “हमारी सरकार दिल्ली के हर कोने को विकसित करने और नागरिकों की समस्याओं को हल करने के लिए प्रतिबद्ध है। वह रविवार को पंजाबी बाग स्थित अग्रवाल धर्मशाला रोड पर क्षेत्रवासियों से मुलाकात के बाद सम्बोधित कर रहे थे।
बैठक में हमने स्थानीय मुद्दों पर चर्चा की और जनता की समस्याओं को समझा![]()
इस दौरान विधायक ने केजरीवाल सरकार की विकास योजनाओं और क्षेत्र में चल रही विभिन्न परियोजनाओं पर चर्चा भी की। विधायक ने बताया कि बैठक में हमने स्थानीय मुद्दों पर चर्चा की और जनता की समस्याओं को समझा।”
मौजूद लोगों ने केजरीवाल सरकार की नीतियों और विकास कार्यों की सराहना की। सभी ने अपने इलाके की समस्याओं को उठाया, जिनमें बुनियादी सुविधाएं, स्वच्छता और सुरक्षा से संबंधित मुद्दे प्रमुख थे।
सभी समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर सुलझाने का आश्वासन![]()
Related Posts