लखनऊ में प्रेम की कहानी का अंत, होटल में प्रेमी युगल ने एक साथ फांसी लगाकर दी जान
दोनों का शव कमरे में फंदे से लटकता मिला, पुलिस कर रही जांच
लखनऊ, संवाददाता।
नाका हिंडोला स्थित मिनी महल होटल में प्रेमी युगल ने फांसी लगाकर जान दे दी। प्यार को अंजाम तक ना पहुंचता देख एक साथ एक ही समय में और एक ही रस्सी से फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। होटल के कमरे में एक ही पंखे में फंदे पर दोनों लटके थे। फिलहाल, पुलिस ने प्रेमी-युगल की शिनाख्त कर शव को पोस्टमार्टम के भेज दिया है। वहीं, पुलिस होटल प्रबंधक से भी पूछताछ करने में जुटी है।
होटल प्रबंधक ने अनहोनी की आशंका पर पुलिस को दी थी सूचना
ACP कैसरबाग रत्नेश सिंह के मुताबिक, मूलरुप से बहराइच जनपद के सलारगंज निवासी मुन्ना (19) रविवार रात जौनपुर जनपद के रीठी इलाके की प्रेमिका निकिता गौतम (19) के साथ नाका हिंडोला थाना अंतर्गत मिनी होटल में ठहराने पहुंचा था। जहां कमरा बुक करने के बाद दोनों रुम में चले गए। सोमवार सुबह होटलकर्मियों ने कमरे की साफ-सफाई के दरवाजा खटखटाया लेकिन भीतर से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली। काफी प्रयास के बाद कमरा नहीं खुला, तो होटल प्रबन्धक ने किसी प्रकार की अनहोनी की आशंका के मद्देनजर पुलिस कंट्रोल रूम पर सूचना दी।
यह साफ नहीं है कि किस वक्त दोनों ने फांसी लगाई
Related Posts