बाराबंकी: स्थानीय भूमाफियों का किसानों की जमीनों पर अवैध कारनामा

बाराबंकी जिले के नवाबगंज तहसील क्षेत्र में सतरिख इलाके से जुड़ा हुआ मामला

0 87

बाराबंकी, संवाददाता।

राजधानी लखनऊ के पास बाराबंकी बॉर्डर पर इन दिनों भूमाफियों का बोलबाला है। किसानों की उपजाऊ जमीन को बगैर रजिस्ट्रेशन के प्लाटिंग कराने की जानकारी मिली है।
मामला बाराबंकी जिले के नवाबगंज तहसील क्षेत्र में सतरिख इलाके से जुड़ा हुआ है। यहां भूमाफियाओं का कारनामा जोरों पर है। भिटौली कला ग्राम पंचायत के जरूआ गांव में किसान छवि नाथ यादव की निजी उपजाऊ जमीन पर भूमाफिया ने सरकारी मानकों को दरकिनार कर प्लानिंग में तब्दील कर दिया है। भिटौली कला निवासी भूमाफिया नजरूल अहमद ने किसान की उपजाऊ जमीन पर बिना मानक, रजिस्ट्रेशन, सरकारी मानचित्र व बिना आवासीय सरकारी दस्तावेज के प्लानिग कर दिया।
अफसरों की आंख में नजरूल ने धूल झोंककर करीब दो बीघा उपजाऊ जमीन का बिना मानक प्लानिंग करा दिया। इस मामले में अफसर भी हैरान हैं जबकि नजरूल इस तरह का काला कारनामा वर्षों से करता आ रहा है।
सूत्रों के मुताबिक नजरूल किसी विभाग में सरकारी कर्मचारी था। जो अब भूमाफिया बन गया है।
भूमाफिया नजरूल पर प्रतिबंधित पक्षी लालसन को भी मारने का आरोप लगा था। इसके खिलाफ सतरिख कोतवाली में मुकदमा भी दर्ज हुआ था, लेकिन अपनी ऊंची पहुंच से मामले को दबा दिया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.