लखनऊ के पंतनगर, इंद्रप्रस्थ आदि इलाकों में लोगों के बीच पहुंचे विधायक, बोलें- विपक्षी नेताओं से सतर्क रहें
घर-घर जाकर सबका लिया हालचाल, पूरी तरह से निश्चिन्त रहने का आश्वासन
लखनऊ, संवाददाता।
लखनऊ पूर्वी के विधायक ओपी श्रीवास्तव ने बुधवार को पंतनगर, इंद्रप्रस्थ नगर एवं रहीम नगर आदि इलाकों के लोगों के बीच पहुंचे। उन्होंने घर-घर जाकर सबका हालचाल लिया और पूरी तरह से निश्चिन्त रहने का आश्वासन दिया। विधायक मुख्यमंत्री द्वारा पंतनगर, इंद्रप्रस्थ नगर एवं रहीम नगर आदि इलाकों के लोगों के सपनों के घरों को तोड़े जाने की भ्रामक खबरों का खंडन करने और राहत प्रदान किये जाने के बाद यहां पहुंचे हुए थे।
जागरूक रहकर किसी के बहकावे में न आने कि गुजारिश
विधायक देर शाम पंतनगर के अशोक विहार फेस-2 पहुंचकर जनता से मिले। विनोद लोहानी, मंगलेश सिंह, राजेंद्र प्रताप सिंह, धर्मेन्द्र गुप्ता, अविनाश तिवारी, के एन चंदौला, पी के सिंह, रीता सिंह, भारती गुप्ता, पुष्पा, मधु चौधरी से उन्होंने जागरूक रहने और किसी के बहकावे में न आने कि गुजारिश की। उन्होंने पंतनगर, खुर्रमनगर, इंद्रप्रस्थ नगर की जनता से भ्रम फैला रहे लोगों से सावधान रहने के लिए कहा।
भाजपा की डबल इंजन की सरकार जनता की सुरक्षा के लिए पूरी तरह से दृढ़ संकल्पित
Related Posts