दिल्ली: मोतीनगर के छात्रों को फिटनेस के प्रति जागरूक बनाने का प्रयास, विधायक ने स्कूल में किया ओपन जिम का उद्घाटन
सीएम केजरीवाल के नेतृत्व में हम निरंतर मोती नगर विधानसभा के विकास के लिए प्रतिबद्ध– शिवचरण गोयल
नई दिल्ली, संवाददाता।
मोतीनगर के विधायक शिवचरण गोयल ने शुक्रवार को सर्वोदय बाल विद्यालय में ओपन जिम का उद्घाटन किया। विधायक ने कहा कि ओपन जिम से विद्यार्थियों को शारीरिक स्वास्थ्य और फिटनेस के प्रति जागरूक बनाने का प्रयास किया गया है।
सीएम केजरीवाल के नेतृत्व में हम निरंतर मोती नगर के विकास के लिए प्रतिबद्ध![]()
इस अवसर पर विधायक शिवचरण गोयल ने कहा, “मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जी के नेतृत्व में हम निरंतर मोती नगर विधानसभा के विकास के लिए प्रतिबद्ध हैं। यह ओपन जिम न केवल बच्चों को शारीरिक रूप से स्वस्थ बनाएगा, बल्कि उन्हें स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित भी करेगा।”
स्थानीय निवासियों ने की सराहना![]()
इस दौरान स्थानीय निवासियों ने कहा कि इस प्रकार की सुविधाओं से क्षेत्र का विकास और जनहित में कार्यों की प्रगति होती है। केजरीवाल सरकार द्वारा किए जा रहे विकास कार्यों से विधानसभा में समृद्धि और खुशहाली का वातावरण बना रहेगा।
इस उद्घाटन समारोह में स्कूल के शिक्षकों और स्थानीय निवासियों व छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।