मुख्य सचिव से मिले संयुक्त मोर्चा के प्रतिनिधि, समस्याओं पर मिला यह आश्वासन

कर्मचारियों की लंबित मांगों, जिसमें सातवें वेतन आयोग की विसंगतियों का निराकरण की मांग

0 168
लखनऊ, संवाददाता।
कर्मचारी शिक्षक संयुक्त मोर्चा के एक प्रतिनिधि मंडल ने सोमवार को उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह से मुलाकात की। मोर्चे के अध्यक्ष वीपी मिश्र के नेतृत्व में मुख्य सचिव से मुलाकात किया। इस दौरान कर्मचारियों की लंबित मांगों, जिसमें सातवें वेतन आयोग की विसंगतियों का निराकरण की मांग की। मुख्य सचिव ने जल्द ही समस्याओं पर सार्थक निर्णय कराये जाने का आश्वासन दिया है।
प्रतिनिधि मंडल में मोर्चा के महासचिव शशि कुमार मिश्रा, संयोजक सतीश कुमार पांडेय, वरिष्ठ उपाध्यक्ष गिरीश मिश्रा, राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के अध्यक्ष सुरेश कुमार रावत, महामंत्री अतुल मिश्रा एवं डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष उमेश मिश्रा, एक्सरे टेक्नीशियन संघ के अध्यक्ष राम मनोहर कुशवाहा, राजेश चौधरी वरिष्ठ उपाध्यक्ष, जवाहर भवन इन्दिरा भवन महासंघ के महामंत्री राम कुमार धानुक ने मुख्य सचिव को पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया।
Leave A Reply

Your email address will not be published.