यूपी के स्थानीय निकाय कर्मचारी आर-पार की लड़ाई को तैयार, अब दी हड़ताल की चेतावनी, यह है मांगे?
महासंघ पूरे यूपी में 15 जुलाई से 15 अगस्त तक चला रहा है जनजागरण
लखनऊ, प्रयागराज संवाददाता।
वर्षों से पुरानी पेंशन, आउटसोर्सिंग कर्मियों को न्यूनतम वेतन देने समेत 13 मांगों पर अड़े उ.प्र.स्थानीय निकाय कर्मचारी महासंघ ने अब हड़ताल करने की चेतावनी दी है। महासंघ पूरे उत्तर प्रदेश में 15 जुलाई से 15 अगस्त तक जनजागरण कार्यक्रम चल रहा है।
महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष शशि कुमार मिश्र ने बताया कि इसके बाद 21 अगस्त को लखनऊ में निर्णायक बैठक होनी है। इससे पहले यदि प्रदेश सरकार व शासन समय रहते समस्याओं का समाधान नहीं करती है तो प्रदेश व्यापी कार्यबन्दी कर हड़ताल आदि के लिए बाध्य होना पड़ेगा।