आजमगढ़: मण्डलायुक्त के औचक निरीक्षण में कई डॉक्टर व कर्मी रहे नदारद, वेतन काटने और स्पष्टीकरण के निर्देश

स्टाफ की समय से उपस्थिति, ओपीडी में मरीजों को क्रमवार देखने की व्यवस्था सुनिश्चित कराने के दिये निर्देश

0 99

आजमगढ़, उपेन्द्र कुमार पांडेय।

मण्डलायुक्त मनीष चौहान ने सोमवार को स्थानीय मण्डलीय जिला चिकित्सालय का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान 22 डॉक्टर एवं कर्मचारी अनुपस्थित मिले। लगभग डेढ़ घण्टे तक दोनों अधिकारियों ने रजिस्ट्रेशन काउण्टर, नेत्र विभाग, फिजीशियन कक्ष, हृदय रोग कक्ष, अल्ट्रासाउण्ड, ईएनटी वार्ड, जनरल सर्जन, ट्रामा सेन्टर आदि के विधिवत् निरीक्षण के साथ ही स्टाफ के उपस्थिति रजिस्टर को भी चेक किया।

चिकित्साधिकारियों के उपस्थिति रजिस्टर में कुल छह चिकित्सक डॉ. एससी कन्नौजिया, डॉ. संजय गोंड़, डॉ. चन्द्रहास कुमार, डॉ. पूनम कुमारी, डॉ. काशिफ असरार एवं डॉ. राघवेन्द्र सिंह अनुपस्थित मिले।

पैरा मेडिकल की उपस्थिति पंजिका की जॉंच में भी कुल 4 कर्मचारी अनुपस्थित थे, जिसमें आरएन गिरि, राकेश कुमार, उमेश चौरसिया, ऋचा सिंह शामिल हैं।
इसी प्रकार ब्लड बैंक सेन्टर में छह कर्मचारी डॉली पाण्डेय, शंकर दूबे, पुष्पा पाण्डेय, चन्दन उपाध्याय, रीना, सुमन एवं धर्मराज अनुपस्थित थे।


मण्डलायुक्त श्री चौहान ने ई-हास्पीटल एवं जीएसएस पैरा मेडिकल स्टाफ की उपस्थिति को भी देखा, जिसमें ई-हास्पीटल में 3 कर्मचारी अजय प्रकाश सिंह, वीर नारायन सिंह एवं बृजेश चौहान अनुपस्थित थे, जबकि जीएसएस पैरा मेडिकल में दो कर्मचारी हीरालाल व पंकज कुमार राजभर तथा वाहन चालकों में एक वाहन चालक एस यादव अनुपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.