लखनऊ के KGMU में नहीं चलेगी मनमानी:कर्मचारियों के मनमानी छुट्टी लेने पर रोक,निर्देश जारी

नियमों को सख्ती से लागू करने के निर्देश

0 144

लखनऊ। लखनऊ के केजीएमयू में मनमानी कर कर्मचारी अब छुट्टी नहीं ले सकेंगे। सिर्फ इमरजेंसी व चिकित्सा अवकाश ही अचानक ले सकेंगे। बाकी अवकाश के लिए 15 दिन पहले आवदेन करना होगा। इस संबंध में कुलसचिव रेखा एस चौहान ने पत्र भेजकर अवकाश लेने के लिए नियमों को सख्ती से लागू करने के निर्देश दिए हैं।
केजीएमयू में 4500 बेड है। रोजाना ओपीडी में छह से सात हजार मरीज आ रहे हैं। करीब 3000 नियमित कर्मचारी हैं। कुलसचिव के पत्र के मुताबिक कर्मचारी लगातार अवकाश ले रहे हैं। इसकी वजह से मरीजों का इलाज प्रभावित होता है। मरीजों की इलाज मुहैया कराने में अड़चन आ रही हैं। कुलसचिव का कहना है कि चिकित्सा संस्थान में मरीज प्राथमिकता पर होना चाहिए। बेवजह अवकाश लेना उचित नहीं है। इमरजेंसी व चिकित्सीय अवकाश ही कर्मचारी ले सकते हैं। इसके अतिरिक्त किसी भी प्रकार के अवकाश के लिए 15 दिन पूर्व आवेदन करना होगा। इससे कम दिनों के आवेदन की स्वीकार नहीं किया जाएगा। विषम परिस्थितियों में 15 दिन का अवकाश लिया जा सकेगा। 15 दिनों से अधिक अवकाश के लिए सक्षम अधिकारी के सामने पेश होकर आवेदन करना होगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.