MCD ने बिल्डिंग बायलॉज का उल्लंघन करने वाली संपत्तियों के खिलाफ कार्रवाई की तेज

पश्चिमी, सेंट्रल,और नजफगढ़ ज़ोन में 34 कोचिंग सेंटरों में अवैध रूप से चल रहे बेसमेंट को सील किया

0 63

नई दिल्ली
मेयर डॉ. शैली ओबेरॉय ने कहा कि दिल्ली नगर निगम ने आज बिल्डिंग बायलॉज का उल्लंघन करने वाली संपत्तियों के खिलाफ कार्रवाई तेज कर दी। दिल्ली में कोचिंग सेंटर्स एमसीडी की बिल्डिंग बॉयलॉज उल्लंघन कर रहे हैं उस पर कार्रवाई की जाएगी।
निगम ने आज कड़ी कार्रवाई करते हुए पश्चिमी, सेंट्रल, और नजफगढ़ ज़ोन में 34 कोचिंग सेंटरों में अवैध रूप से चल रहे बेसमेंट को सील किया। पश्चिमी ज़ोन में 23, मध्य ज़ोन में 8, और नजफगढ़ ज़ोन में 3 कोचिंग सेंटरों के बेसमेंट में सीलिंग की कार्रवाई की गई| मध्य ज़ोन में 14 कोचिंग सेंटरों को नोटिस दिए गए थे जिसमें से 6 ने सेंटर ख़ाली कर दिए और 8 में सीलिंग कार्रवाई की गई।
मेयर ने कहा की निगम ने कोचिंग सेंटरों और संपत्ति मालिकों को संपत्ति के दुरुपयोग और बिल्डिंग बायलॉज का उल्लंघन करने के लिए नोटिस भी जारी किए। इसके अलावा, निगम सभी जोन में बेसमेंट में नियमों का उल्लंघन करने वाले कोचिंग सेंटरों और अन्य संपत्तियों की पहचान करने के लिए सर्वे भी कर रहा है। ये कार्रवाई सुरक्षा नियमों का अनुपालन सुनिश्चित करने और भविष्य में होने वाली घटनाओं को रोकने के व्यापक प्रयास का हिस्सा है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.