कोलकाता की ट्रेनी डॉक्टर की रेप के बाद हत्या, लखनऊ में डॉक्टरों का प्रदर्शन, प्रिंसिपल ने दिया इस्तीफा
ओपीडी में इलाज ही नहीं जांच व सैम्पल कलेक्शन का काम भी नहीं हो सका
लखनऊ, संवाददाता।
कोलकाता की महिला ट्रेनी डॉक्टर की रेप के बाद हत्या से लखनऊ के डाक्टरों में भी काफी गुस्सा है। इस घटना के विरोध में रेजिडेंट डाक्टरों ने सभी प्रमुख चिकित्सा संस्थानों में प्रदर्शन किया। कामकाज ठप कर डॉक्टरों की सुरक्षा को लेकर चिंता जताते हुए केजीएमयू के रेजिडेंट डॉक्टरों ने प्रशासनिक भवन के पास प्रदर्शन कर कैम्पस में विरोध मार्च निकाला।
शाम को डाक्टरों ने कैंडिल मार्च कर मृतक को न्याय और डाक्टरों को सुरक्षा दिए जाने की मांग की। रेजीडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन की अपील पर केजीएमयू के साथ पीजीआई और लोहिया में भी विरोध सभाएं हुईं।
राष्ट्रीय स्तर पर हड़ताल की अपील
कोलकता के आरजी कार मेडिकल कॉलेज में महिला डॉक्टर के साथ हुई दुखद घटना के बाद रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन (आरडीए) ने राष्ट्रीय स्तर पर हड़ताल व विरोध की अपील की थी। प्रदेश आरडीए ने इस विरोध का समर्थन किया।
इसके बाद केजीएमयू, संजय गांधी पीजीआई और लोहिया समेत कैंसर संस्थान के रेजिडेंट डाक्टरों ने विरोध में सोमवार को कामकाज ठप कर विरोध प्रदर्शन का एलान कर दिया। चिकित्सा संस्थानों में चिकित्सक सुबह काम पर न जाकर विरोध सभा के लिए जुटने लगे। केजीएमयू में प्रशासनिक भवन के समक्ष रेजिडेंट डॉक्टर एकत्र हुए कोलकता की घटना का विरोध किया। हाथों में तख्ती लेकर रेजिडेंट डाक्टरों ने सुरक्षा की मांग की।
ओपीडी में व्यवस्था चरमराई, इलाज से लेकर जांच तक ठप
Related Posts